हर्ष दुबे के हरफनमौला खेल से भारत ए टीम एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल में

Harsh Dubey's all-round performance helps India A team reach the semi-finals of the Asia Cup Rising Stars

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : हर्ष दुबे (1/30, 53* रन,44 गेंद, एक छक्का व सात चौके) के हरफनमौला खेल और लेग स्पिनर सुयश शर्मा (2/13) के स्पिन के जादू से भारत ए ने ओमान को मंगलवार रात दोहा में छह विकेट से से हरा कर तीन मैचों में दूसरी जीत के साथ ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रह कर टी 20 एशिया कप राइजिंग स्टार्स क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया। भारत ए की पाकिस्तान शहींस के हाथों हार के बाद अंतिम चार में पहुंचने के लिए उसके लिए ओमान से जीतना बेहद जरूरी थी और इसमेंकामयाब रहा।

कप्तान हम्माद मिर्जा की16 गेंदों में दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 32 तथा वसीम अली के 45 गेंदों में एक छक्के व सात चौकों की मदद से अविजित 54 रन की तेज पारियों की मदद से पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर ओमान ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 135 रन बनाए। ओमान पॉवरप्ले में 52 रन बनाने के बाद बाकी के 14 ओवर में महज 84 रन ही जोड़ पाया। भारत के लिए गुरजपनीत सिंह ने 37 रन देकर तथा सुयश ने 12 देकर दो तथा तेज गेंदबाज विजय कुमार व्यस्क तथा स्पिनर हर्ष दुबे और नमन धीर ने एक एक विकेट चटकाया

विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (12 रन, 13 गेंद, दो चौके) और प्रियांश आर्य (10 रन, 6 गेंद, 2 चौके) की सलामी जोड़ी के 4.2ओवर में मात्र 37 रन पर आउट हो पैवेलियन लौटने के बाद हर्ष दुबे की नमन धीर ( 30 रन, 2 छक्के, 2 चौके) के साथ तीसरे विकेट की 31 और नेहाल वढेरा(23 रन, 24 गेंद,एक छक्का) के साथ 66 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने 13 गेंदों के बाकी रहते चार विकेट पर 138 रन बनाकर मैच जीत लिया। हर्ष दुबे 53 तथा कप्तान जीतेश शर्मा एक गेंद खेल एक चौके की मदद से चार रन बनाकर अविजित रहे। प्रियांश आर्य ने ओमान के तेज गेंदबाज शफीक जान की की गेंद को पुल करने की कोशिश में स्कवॉयर लेग पर मुजाहिर राणा को कैच थमा दिया र भारत ए पहला विकेट 17 रन पर खो दिया ्कोर में 20 रन ही और जुड़े थे कि वैभव सूर्यवंशी ने तेज गेंदबाज जय ओडेडरा की गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग अऑफ पर बिष्ट को कैच दे बैठे। नमन धीर ने लेग स्पिनर समय श्रीवास्तव की गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर बिष्ट को कैच दे बैठे भारत ने तीसरा विकेट नौवे ओवर में 68 रन पर खोया। ऑफ स्पिनर आर्यन बिष्ट की गेंद को रिवर्स स्लॉग स्वीप करने की कोशिश में नेहरा वढेरा जब शफीक जान को कैच थमा बैठे तब भारत जीत से मात्र दो रन दूर था। कप्तान जीतेश शर्मा ने आर्यन बिष्ट की अगली गेंद पर लेग साइड पर चौका जड़ भारत ए को छह विकेट से जीत दिला सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।

हमारे खिलाड़ी जीत को बेताब थे : जीतेश शर्मा
भारत ए के कप्तान जीतेश शर्मा न अपनी टीम की जीत पर कहा, ‘ हम अभी सीखने के चरण में है। हमारे बल्लेबाजों ने खुद को पिच के मुताबिक ढाल लिया है। हमने सोचा था कि यह एक अच्छी पिच थी लेकिन यह यह एक मुश्किल पिच थी। इस पिच पर आप जब एक बार गेंदबाजी शुरू करते हैं तो आपको लगता यह 140-150 रन वाली पिच हो सकती है। पिछले मैच में पाकिस्तान के हाथों हार के बाद मैंने अपनी टीम के खिलाड़ियों से कहा कि वे एक समय एक गेंद और एक विकेट की बाबत सोचे। ओमान के खिलाफ मैच में हम पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं था लेकिन हमारे खिलाड़ी जीत के लिए बेताब थे।’