अभी फैसला नहीं किया कि बुमराह इंग्लैंड में किन तीन टेस्ट में खेलेंगे : गंभीर

Haven't decided yet which three Tests Bumrah will play in England: Gambhir

गभीर व कप्तान शुभमन बोले, तेज गेंदबाज बुमराह की भरपाई करने में सक्षमत

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में खिंचाव से उबरने के बावजूद डॉक्टरी सलाह पर मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ उसकी धरती पर पांच टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज के अधिकतम तीन टेस्ट मैच ही खेल पाएंगे। भारत ने इस बाबत अभी यह फैसला नहीं किया आगामी पांच टेस्ट की सीरीज में जसप्रीत बुमराह किन टेस्ट मैचों में खेलेंगे हालाऋकि भारत के नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल और चीफ कोच गौतम गंभीर ने विश्वास जताया कि भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण इतना मजबूत है कि उसमें बुमराह की गैरमौजूदगी की भरपाई करने में सक्षम है। भारत रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद यह अब इंग्लैड में उसके खिलाफ यह पहली टेस्ट सीरीज खेलेगा। इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में पांच टेस्ट सीरीज की नई 2025-27 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) साइकिल का हिस्सा है।

भारत के चीफ कोच गौतम गंभीर टीम के मुंबई से इंग्लैंड रवाना होने से पहले संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बृहस्पतिवार रात कहा, ‘हमने अभी इस बाबत फैसला नहीं किया कि इंग्लैंड में पांच टेस्ट की सीरीज के किन तीन टेस्ट में जसप्रीत भारत के लिए खेलेंगे। हम इंग्लैंड पहुंच कर बुमराह से चर्चा करेंगे और बहुत कुछ यह टेस्ट सीरीज कृ नतजे पर भी पर भी निर्भर करता है कि कि सीरीज किस दिशा में आगे बढ़ रही हे। मुझे पूरा विश्वास हे कि बेशक बुमराह भी खुद इस बात से भली भांति वाकिफ होंगे। मैंने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भी (तब भी बुमराह नहीं खेले थे और भारत जीता था) कहा था कि बुमराह की गैरमौजूदगी किसी अन्य गेंदबाजों को यह जिम्मेदारी संभालने का मौका देगी। हमारे पास गेंदबाजों के रूप में पर्याप्त प्रतिभा है। मैं जानता हूं कि बुमराह उत्कृष्ट गेंदबाज हैं लेकिन हमारे पास उनके अलावा भी टीम में उतकृष्ट गेंदबाज हैं।’

बीते महीने जब इंग्ंलैंड के पांच टेस्ट के दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित की गई तब सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष अजित आगरकर ने कहा था बुमराह को मेडिकल स्टाफ ने बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते लगातार कई टेस्ट न खेलने की सलाह दी है। ऑ्स्ट्रेलिया में उसकी धरती पर जनवरी में सिडनी में पांच टेस्ट के दौरान बुमराह की पीठ में खिंचाव आ गया था और इसके चलते वह आईपीएल 2025 में शुरू के चार मैचों के बाद मुंबई इंडियंस में वापस लौटे थे। भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम में बुमराह , माहम्मद सिराज, ्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप और अर्शदीप सिंह जैसे खालिस तेज गेंदबाजों के साथ नीतिश रेड्डी औा शार्दूल ठाकुर कशश टीम में सीम गेंदबाजीऑलराउंडर हष।

भारत के नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल ने कहा, ‘हमने पर्याप्त गेंदबाज और तेज गेंदबाजों को चुना है जो कि हमें किसी भी स्थिति और हालात से टेस्ट मैच जिता सकते हैं। जब आपके पास जसप्रीत बुमराह जैसा कोई तेज ेंबाज होता है यह इस परनिर्भर करता ह कि वह हमारे लिए सीरीज में कितने टेस्ट मैच खेलेगे और हमारे लिए यह बहुत बढ़िया स्थिति है। मेरा मानना है कि हमारे ऐसे बेहतरीन गेंदबाजों का समूह है जो कि हमारी टीम के लिए यह जिम्मेदारी उठा सकते हैं।

भारत मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून से हेडिंग्ले में, दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में 2 जुलाई से, तीसरा टेस्ट लॉडर्स में 10 जुलाई से, चौथा टेस्ट ओलड ट्रेफड में 23 जुलाई से तथा पांचवां व आखिरी टेस्ट मैच31 जु़लाई से ओवल मे खेलेगी। भारत की टीम इंडिया ए के खिलाञ 13 से 16 जून तक बेकेनहेम में चार दिन का एक मैच खलेगी.