पुरुषों के दर्द को आवाज देती “हाय जिंदगी” 14 नवंबर को होगी रिलीज़

"Haye Zindagi", which gives voice to the pain of men, will release on November 14

पुरुषों के मौन दर्द पर बोलेगा पर्दा, 14 नवंबर को आएगी “हाय जिंदगी”

मुंबई (अनिल बेदाग) : समाज में जहां अब तक ज्यादातर कहानियाँ महिलाओं के शोषण पर केंद्रित रही हैं, वहीं फिल्म “हाय जिंदगी” इस सोच को तोड़ती नजर आती है। निर्देशक अजय राम और निर्माता सुनील कुमार अग्रवाल की यह फिल्म 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

रियल घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म पुरुषों के शारीरिक और मानसिक शोषण जैसे संवेदनशील मुद्दे को सामने लाती है — एक ऐसा विषय, जिस पर अक्सर चुप्पी साध ली जाती है। गौरव सिंह, गरिमा सिंह, आयुशी तिवारी, सोमी श्री, दीपांशी और ऋषभ शर्मा जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म मथुरा में फिल्माई गई है।

निर्माता सुनील कुमार अग्रवाल, जो पेशे से वकील भी हैं, का कहना है — “अगर कोई पुरुष किसी महिला से प्रताड़ित होता है, तो उसे भी शिकायत दर्ज करने का अधिकार मिलना चाहिए। समाज को अब पुरुषों की सुरक्षा पर भी गंभीरता से सोचना होगा।”

फिल्म न केवल एक सामाजिक संदेश देती है, बल्कि यह उस अनकहे दर्द को आवाज देती है जो अक्सर परदे के पीछे दबा रह जाता है।