रविवार दिल्ली नेटवर्क
जीरकपुर : लोकहित सेवा समिति द्वारा स्व. राम अचल तिवारी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर जीरकपुर के बलटाना क्षेत्र में एमकेयर हस्पताल जीरकपुर, जे. एस डेंटल केयर एंड इम्प्लांट सेंटर ढकोली एवं श्री राम सेवा समिति के सहयोग से हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया. आयोजन समिति की प्रवक्ता डॉक्टर राशि अय्यर ने बताया है कि कोविड़ महामारी के बाद अनेक महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों में अनेक बिमारियां बढ़ने लगी हैँ. इन रोगों का समय पर जाँच एवं निदान करवाने के उद्देश्य से लगाये गये इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में 150 से अधिक महिलाओं एवं पुरुषों ने अपना जाँच परीक्षण कराया. इस मौके पर पंजाब के प्रमुख समाजसेवी एडवोकेट मुकेश गाँधी मुख्य अतिथि तथा ज्वाइनट एक्शन कमेटी जीरकपुर के अध्यक्ष समाजसेवी सुखदेव चौधरी विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुये. स्वास्थ्य जाँच शिविर के दौरान रोगियों के मुफ्त ब्लड प्रेशर, शुगर एवं ई. सी. जी जाँच की गयी, जबकि डॉक्टरों की टीम ने रोगियों के दांतों, बुखार, सामान्य बिमारियों, शरीर में थकान एवं कमजोरी की जाँच करके मौके पर ही ऐलौपैथिक एवं आयुर्वेदिक दवाइयों की खुराक के सुझाव दिये. इस मौके पर डॉक्टरों, उनके सहायकों एवं आँगनतुकों के लिये जलपान की व्यवस्था की गयी थी. स्वास्थ्य जाँच शिविर के दौरान स्व. राम अचल तिवारी की स्मृति में भंडारे का आयोजन किया गया था. कैंप को सफल बनाने में डॉक्टर जगदीश मिनोचा, डॉक्टर ज्योति शर्मा , डॉक्टर मनप्रीत,रमित कुमार, अमरदीप कौर, रेशमा मखलोगा, प्राची मिश्रा, पुष्पा तिवारी,सतीश भारद्वाज, राजमणी तिवारी, कैलाश मित्तल, सतीश दुग्गल,ऋषि मोदी, निर्मल सिंह निम्मा, के.डी. मिश्रा, पंकज एवं सुनील का सराहनीय योगदान रहा.