भूषण कुमार एकता कपूर नेटफ्लिक्स समेत सात अन्य निर्माताओं के केस की सुनवाई 9 सितंबर को

Hearing of the case of Bhushan Kumar, Ekta Kapoor, Netflix and seven other producers will be held on 9th September

मुंबई (अनिल बेदाग) : विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म के निर्माताओं और नेटफ्लिक्स के खिलाफ एक कानूनी मामला चल रहा है, जिसकी सुनवाई 9 सितंबर को होनी है। यह फिल्म राजकुमार राव और ट्रिप्टी डिमरी अभिनीत एक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है और इसे टी-सीरीज फिल्म्स, बालाजी मोशन पिक्चर्स, वाकाओओ फिल्म्स और कथावचक फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है।

इस फिल्म की कहानी के मूल लेखक अमित गुप्ता ने सभी फिल्म निर्माताओं पर मामला दर्ज किया है और निर्माताओं के साथ नेटफ्लिक्स को भी कोर्ट में आने को मजबूर किया है। बॉलीवुड में यह पहली बार है जब एक साथ इतने निर्माताओं पर मामला दर्ज किया गया है जिनमें भूषण कुमार, एकता कपूर, शोभा कपूर, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, राज शांडिल्य और विमल लहोटी हैं।

फिल्म एक नवविवाहित जोड़े विक्की और विद्या के बारे में है, जो अपने हनीमून के दौरान एक प्राइवेट वीडियो बनाते हैं जो बाद में चोरी हो जाता है। इसके बाद वे इस वीडियो को वापस पाने के लिए एक रोमांचक यात्रा पर निकलते हैं। विक्की विद्या का वो वाला वीडियो 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज़ हुई थी और बाद में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हुई थी। फिल्म को मिश्रित समीक्षाएं मिलीं और यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई।

अमित गुप्ता द्वारा दायर इस कानूनी मामले की सुनवाई 9 सितंबर को होगी। अमित गुप्ता के वकील सुनील शुक्ला ने दावा किया है कि उनका केस मजबूत है और फैसला भी उनके पक्ष में ही आएगा क्योंकि न्याय हमेशा सत्य को ही मिलता है। अमित गुप्ता को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी इसलिए यह केस सिर्फ कॉपीराइट ही नहीं क्रिमिनल केस भी बन चुका है। हालांकि मामले के विवरण सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं हैं, यह देखना दिलचस्प होगा कि यह मामला कैसे आगे बढ़ता है और इसका फिल्म और नेटफ्लिक्स पर क्या प्रभाव पड़ता है।