रावेल पुष्प
हाय री मई
तू अब तक नहीं गई
बोल और कितना जलाएगी
सारे शरीर का पानी तो पी चुकी
अब क्या कलेजा भी खाएगी
क्या अभी तक तेरी आग ठंढी नहीं हुई
कितने वर्षों की आग छिपाये थी
जो बरसाये जा रही हो ?
कुछ तो लोगों पे रहम खा
अब और दिल न जला
हमारी तो जान जा रही है
और तुम्हारा ये झटका हुआ
ख़ुदा के लिये अब बस करो, बस करो
पानी पी पीकर पेट तो हमारा मटका हुआ
ऐसे में बात कहें हम सांची
हर ओर घरों में,रस्तों में
लोग झल्ला रहे -मोरे गेले बांची
तुम तो कम से कम अब जाओ
फिर न जाने किस जून में पड़ेंगे
इंदर की किरपा कुछ हुई तो हुई
नहीं तो सड़े अंडों सा सड़ेंगे
इससे तो अच्छा है भईया
इस आग लगी गर्मी से निजात पाएं
और चल दरिया में डूब जाएं…