कोंस्टाज और विराट कोहली के बीच तीखी नोंक-झोंक

Heated argument between Constance and Virat Kohli

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले 19 बरस के नौजवान सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टाज और भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली के बीच मेलबर्न में बृहस्पतिवार को बॉक्सिंग डे पर शुरू हुए चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन पारी के मेजबान टीम की पहली पारी में तीखी नोंक-झोंक हुई। पारी के दसवें ओवर में ओवर के बीच पिच पर से गुजरते हुए विराट कोहली और कोंस्टाज के कंधे टकराए। रिप्ले देखने पर दिखा की कोंस्टाज दसवें ओवर की आखिरी गेंद के बाद सीधे दूसरे छोर पर जा रहे थे कि तभी कोहली अपने हाथों में गेंद को उछालते हुए पिच के बाहर गए और सीधे कोंस्टाज के कंधे से टकराए।कोंस्टाज ने बाद में चैनल 7 से बात करते हुए कहा, ‘हम दोनों पर भावनाएं हावी हो गई। मैं अपने दस्ताने बदल रहा था और मुझे बिल्कुल मालूम ही नहीं पड़ा कि तभी लगा कि कुछ कंधे से टकराया है। क्रिकेट में ऐसा कभी हो जाता है।

वहीं पूर्व अंपायर साइमन टफेल ने चैनल 7से इस घटना की बाबत कहा, ‘विराट कोहली द्वारा अपना रास्ता बदलना आईसीसी की आचार संहिता के तहत अनुचित शारीरिक संपर्क माना जा सकता है। यह वाकई दर्शाता है कि विराट कोहली वाकई सैम कोंस्टाज के रास्ते मे आ उनसे टकरा रहे थे। आईसीसी आचार संहिता में अनुचित शारीरिक संपर्क की बाबत एक धारा है।