सहारनपुर में हुई जमकर बरसात, किसानों के खिले चेहरे

Heavy rain in Saharanpur, happy faces of farmers

रविवार दिल्ली नेटवर्क

सहारनपुर : सहारनपुर में सावन की पहली बरसात हुई। शहर से लेकर देहात तक 2 घण्टे जमकर बारिश हुई। सुबह 7 बजे से शुरू हुई भारी बारिश से अनेक इलाकों में जलभराव हुआ। लोगो के घरों में पानी घुस गया। भारी बारिश से शहर के मध्य गुजर रही पांवधोई नदी में तेज पानी आ गया। नदी किनारे सड़क पर दुकानदारो का सामान पानी मे बहता नजर आया। पुराने शहर में मोरगंज में दुकानों और गोदामो में पानी भर गया। सिद्धपीठ श्री भूतेश्वर मन्दिर में भी जलभराव हो गया जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सावन की बरसात में जहां दिक्कते हुई तो वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे और लोगो को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली। कृषि वैज्ञानिकों ने सावन के दौरान होने वाली बारिश को गन्ना, धान आदि फसलों के लिए लाभकारी बताया।