उत्तराखंड से लेकर महाराष्ट्र तक इन राज्यों में भारी बारिश

Heavy rain in these states from Uttarakhand to Maharashtra

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुंबई: पूरे भारत में भारी बारिश हो रही है. उत्तराखंड से लेकर महाराष्ट्र तक कई राज्यों में बारिश ने जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई है. कुछ राज्यों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 21 जुलाई को कर्नाटक, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

भारतीय मौसम विभाग ने देश के 5 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. यहां रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने कुछ घंटों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात और गोवा में बारिश बढ़ने की संभावना जताई है.

साथ ही मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि देश के मध्य और पश्चिमी राज्यों में भारी बारिश होगी. इस जगह पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

राज्य में मजबूत

राज्य में भारी बारिश भी जारी है. मौसम विभाग ने मुंबई, पुणे, पालघर, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मराठवाड़ा और विदर्भ में भी भारी बारिश होने का अनुमान है.