सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : तेज गेंदबाज हीनल पटेल के गेंद से ‘पंजे’ और विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू की 41 गेंदों पर एक छक्के और पांच चौकों की मदद से अविजित 42 रन की पारी की बदौलत पांच बार के चैंपियन भारत ने अमेरिका को बुलवायो में आईसीसी अंडर 19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप मैच में बृहस्पतिवार को ग्रुप बी के मैच में कुछ लड़खड़ाने के बाद डकवर्थ लुइस नियम के आधार छह विकेट से हरा दिया।
मैनऑफ द’मैच भारत अंडर 19 के तेज गेंदबाज हीनल पटेल (5/16) के गेंद से ‘पंजे’ की बदौ़लत नीतिश सुदिनी (36 रन, 52 गेंद, चार चौके) की अदनीत झंब के साथ छठे विकेट के लिए 30 रन और सबरीश प्रसाद (7 रन, 17 गेंद) के साथ आठवें विकेट की 25 रन की भागीदारियों के बावजूद अमेरिका अंडर 19 को पहले बल्लेबाजी की दावत देकर 35.2 ओवर में 107 रन पर ढेर कर दिया। भारत अंडर 19 के बाएं हाथ के कामचलाउ स्पिनर वैभव सूर्यवंशी ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर सुदिनी को बड़े शॉट के लिए ललचा कर लॉन्ग ऑफ पर खिलन पटेल के हाथों कैच कर अमेरिका अंडर 19 की पारी समेटी।
बारिश और बिजली कड़कडाने के कारण खेल में बाधा पड़ने पर भारत अंडर 19 को जीत के लिए 37 ओवर में डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 96 रन का संशोधित मिला। अभिज्ञान कुंडू के अविजित 42 और उपकप्तान विहान मल्होत्रा (18 रन, 17 गेंद, 2 चौके) के साथ चौथे विकेट की 45 तथा कनिष्क चौहान के साथ पांचवें विकेट की 27 रन की अटूट भागीदारी की बदौलत भारत अंडर 19 ने 17.2 ओवर में चार विकेट खोकर 99 रन बना मैच जीत लिया।अभिज्ञान कुंडू ने अमेरिका अंडर 19 के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आदित कापा की गेंद के लॉन्ग आन के उपर से छक्का जड़ भारत अंडर 19 को 118 गेंदों के बाकी रहते मैच जिता दिया। कनिष्क चौहान 14 गेंद खेल 10 रन बना अविजित रहे। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (2 रन, 4 गेंद) ने अमेरिका अंडर 19 के तेज गेंदबाज ऋत्विक अपिदी की स्विंग होती गेंद को क्रीज छोड़ कर उड़ाने निकले और गेंद उनका लेग स्टंप उड़ा ले गई और भारत अंडर 19 ने पहला विकेट 12 रन पर खो दिया। वेदांत त्रिवेदी (2 रन, 10 गेंद) पिच पर जूझते दिखे और ऋत्विक अपीदी की गेंद को ड्राइव करने में अपना शॉट नीचे नहीं पाए और पॉइंट पर अमरिंदर गिल को कैच थमा दिया और भारत अंडर 19 ने दूसरा विकेट पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर 21 रन पर खो दिया। कप्तान आयुष म्हात्रे (19 रन, 19गेद, 4 चौके) पारी की पहली ही गेंद पर ऋत्विक की गेंद पर गिल द्वारा छोड़े कैच का बहुत लाभ नहीं पाए और तेज गेंदबाज ऋषभ शिम्पी की शॉर्ट गेंद को हुक करने की कोशिश में अमरिंदर गिल को कैच थमा बैठे और भारत अंडर 19 टीम तीन विकेट छठे ओवर में मात्र 25 रन पर गंवा संकट में लगी उपकप्तान विहान मल्होत्रा (18 रन, 17 गेंद, 2 चौके) ने अमेरिका अंडर 19 के कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव की तेजी से स्पिन हो ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में स्लिप में साहिल गर्ग को कैच थमाया और भारत अंडर 19 ने चौथा विकेट 70 रन पर खो दिया। विहान ने आउट होने से पहले अभिज्ञान कुंडू के साथ चौथे विकेट के लिए 45 रन पर जोड़ कर भारत की जीत लगभग निश्चित कर दी थी।
भारत अंडर 19 के तेज गेंदबाज हीनल पटेल ने आसमान में छाई बदली का लाभ अपने शुरू के छह और पारी के 12 ओवर में सलामी बल्लेबाज अमरिंदर गिल (1 रन, 7 गेंद), कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव (0 रन, 5 गेंद) और विकेटकीपर बल्लेबाज अर्जुन महेश( 16 रन, 29 गेंद, दो चौके) में तीन बल्लेबाजों को आउट किया तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन ने साहिल गर्ग (16 रन, 28 गेंद,1 चौका) और बाएं हाथ के स्पिनर खिलन पटेल ने अमोघ अरेपली (3 रन, 13 गेंद )को आउट किया और अमेरिका अंडर 19 ने पांच विकेट 16 ओवर में मात्र 39 रन पर खो दिए। अमेरिका अंडर 19 के लिए सलामी बल्लेबाज साहिल गर्ग और अर्जुन महेश ने दूसरे विकेट के लिए 28 रन जोड़ स्कोर को 29 रन पर पहुंचाने के बाद दस रन के भीतर चार विकेट खो दिए। अमेरिका अंडर 19 के बल्लेबाजों को मैदान की नमी के चलते भारत अंडर 19 के तेज गेंदबाज हीनल पटेल और दीपेश देवेंद्रन द्वारा पिच से हासिल मूवमेंट और अतिरिक्त उछाल के सामने खासी दिक्कत पेश आई। भारत अंडर 19 के गेंदबाजों को अपने फील्डरों की चुस्त फील्डिंग का भी पूरा लाभ मिला। नीतिश सुदिनी ने अदनीत झंब के साथ छठे विकेट के लिए 30 रन जोड़ स्कोर करे 69 रन पर पहुंचाया था कि तभी आरएस अंबरीश ने झंब (18 रन, 41 गेंद, एक चौका) को विकेटकीपर अंबरीश कुंडू के हाथों कैच करा इस भागीदारी को तोड़ा। आदित कप्पा (5 रन, 19 गेंद) को विहान मल्होत्रा ने सीधे थ्रो से रनआउट कर अमेरिका अंडर 19 का स्कोर सात विकेट पर 80 रन कर दिया। हीनल पटेल ने अपने सातवें ओवर में पहले बाउंसर पर सबरीश प्रसाद (7 रन)को कनिष्क चौहान के हाथों बेकवर्ड पॉइंट पर कैच करा कर अमेरिका अंडर का स्कोर आठ विकेट पर 105 रन और अगली गेंद पर ऋषभ शिम्पी (0)को बोल्ड कर दिया और बाकी का काम सूर्यवंशी ने सुदिनी को आउट कर पूरा कर दिया।
‘मेरी ताकत उछाल और मूवमेंट है’
‘मैदान पर आने के जब मैंने पिच को देखा तो मैंने सोचा कि 4-5 मीटर की लेंग्थ से गेंदबाजी करने पर मुझे अच्छा मूवमेंट मिलेगा। मैंने तभी यह तय कर लिया कि मुझे किस लाइन लेंग्थ से गेंदबाजी करनी है। मुझे इसी के अनुरुप गेंदबाजी करने का नतीजा भी मिला। मेरी ताकत उछाल और मूवमेंट है। मैंने बृहस्पतिवार को इस पर भरोसा कर गेंदबाजी की
जहां तक मेरी तैयारियों का सवाल है तो टीम में हर किसी ने हर जगह मेरा साथ निभा कर बताया कि मैं कैसे बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं। ऋषि और सुनील सर हमारे सभी कोच बहुत अनुभवी हं। वे पिछले दो तीन अंडर 19 विश्व कप में काम कर चुके हैं। हमारे क्रिकेट कोचों ने हमसे अपना अनुभव साझा किया। यह अच्छा लगा क्योंकि अंडर 19 विश्व कप के मैचों में दबाव होता है। मैंने बेसिक्स पर काबिज रह योजना को अमली जामा पहनाया।
हीनल पटेल, मैनऑफ द‘ भारत अंडर 19





