कला रत्न सम्मान से सम्मानित हुए हीरो राजन कुमार

Hero Rajan Kumar honored with Kala Ratna Award

रविवार दिल्ली नेटवर्क

समस्तीपुर (बिहार) । विजुअल आर्ट फाउंडेशन (दलसिंहसराय) द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में चार्ली चैपलिन द्वितीय हीरो राजन कुमार को कला रत्न सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। कमाल की बात रही कि हीरो राजन कुमार ने बतौर मंच संचालक अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई। इस अवसर पर पद्मश्री शांति देवी ने उद्घाटन किया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरप्रदेश ललित कला अकादमी के अध्यक्ष और प्रख्यात चित्रकार डा. सुनील कुमार विश्वकर्मा उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में देशभर से आए कलाकारों, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्षों और कला प्रेमियों ने भाग लिया। चार्ली चैपलिन द्वितीय को विश्व मंच पर उनकी शानदार प्रस्तुति के लिए कला रत्न 2025 से सम्मानित किया गया।

हीरो राजन कुमार द्वारा व्यक्त किए गए आभार के साथ, यह आयोजन निश्चित रूप से एक यादगार अनुभव बना।