स्वामी विवेकानंद अध्ययन केंद्र लाइब्रेरी के उद्घाटन में अपने गांव पहुंचे हीरो राजन कुमार

Hero Rajan Kumar reached his village for the inauguration of Swami Vivekananda Study Center Library

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुंगेर (बिहार) : हीरो राजन कुमार, एक प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय भारतीय कलाकार, ने अपने गाँव टेटिया बम्बर में स्वामी विवेकानंद अध्ययन केंद्र, एक आधुनिक लाइब्रेरी के उद्घाटन में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा और कला के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्कृष्टता प्राप्त की जा सकती है।

टेटीया बंबर थाना प्रभारी मुकेश केहरी ने फीता काट कर लाइब्रेरी का उद्घाटन किया।मशरुम महिला के रूप में फेमस बीना देवी ने कलम की ताकत को समझाया। सुप्रिया कुमारी ने हीरो राजन कुमार को लोकप्रिय अभिनेता कहकर स्वागत किया।
कलाग्राम के अरुण यादव, मिथुन,सोनू, लक्ष्मण प्रसाद सिंह फाउंडर सदस्यों ने विकास कुमार तिलकारी को इस अच्छे लाइब्रेरी की शुरुआत के लिए बधाई दी। हीरो राजन कुमार ने अपने गाँव के विकास के लिए कई पहल की हैं, जिनमें शिक्षा और कला को बढ़ावा देना शामिल है। कलाग्राम ग्रामीण बाज़ार में कई कलाकार को रोजगार मिला है। प्रखण्ड की पहली आधुनिक लाइब्रेरी से छात्र एवं छात्राओं में पढ़ाई को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।

हीरो राजन कुमार की इस पहल से ग्रामीण युवाओं को शिक्षा और कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे।