
सेफ लाइफ फाउंडेशन के अमित रंजन द्वारा रेल्वे वर्कशाप जमालपुर मे उपयोगी ट्रैफिक जागरूकता अभियान
रविवार दिल्ली नेटवर्क
जमालपुर : जिस तरह सड़क हादसों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे मे जागरूकता की बहुत ज्यादा जरुरत है। इसी को ध्यान मे रखकर सेफ लाइफ फाउंडेशन झारखंड के अमित रंजन द्वारा रेलवे वर्कशाप जमालपुर में स्टाफ कर्मियों के लिए बड़ा उपयोगी जागरूकता अभियान चलाया गया। यहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे यातायात डीएसपी प्रभात रंजन ने हीरो राजन कुमार को एक कुशल अभिनेता और सच्चा समाजसेवी बताया।
रेलवे कारखाना जमालपुर के हेड विनय कुमार ने कहा कि य़ह एक असाधारण कलाकार है, जो अपना क़ीमती समय निकालकर हम सब को देते हैं। इस जागरूकता कार्यक्रम के आयोजक सेफ लाइफ फाउंडेशन (झारखंड) के संस्थापक अमित रंजन ने भी हीरो राजन कुमार की खुलकर प्रशंसा करते हुए कहा कि वह जिस प्रकार मंच का संचालन करते हैं उससे मन मस्तिष्क पर असर पड़ता है।
इस कार्यक्रम में ट्रैफिक और ड्राइविंग से जुड़े कई मुद्दे पर राजन कुमार ने बात की। उन्होने कहा कि जिंदगी अनमोल है और इसकी सुरक्षा के लिए आपको सेफ्टी नियमों का पालन करना ही होगा। बिहार जिस तरह आगे बढ़ रहा है, सड़क पर गाड़ियां बढ़ रही है तो सड़क हादसे भी हो रहे हैं। ऐसे मे हमें प्रभात रंजन द्वारा कही बातों पर अमल करना जरूरी है। अंत में राष्ट्रगान गाकर राजन कुमार ने अपनी एंकरिंग का बेहतरीन नमुना पेश किया।
हाल ही में आरक्षण के मुद्दे पर राजन कुमार की फिल्म आखिर आई थी। कई और प्रोजेक्ट्स उनके आने वाले हैं।
मालूम हो कि राजन कुमार को महाराष्ट्र में आरएसपी अधिकारी के रूप में भी नियुक्त किया गया है। रोड सेफ्टी पेट्रोल ऑफिसर के रूप में वह स्कूलों मे जाकर बच्चों को रोड पर सुरक्षा की जानकारी देते हैं। इन्होंने एक सड़क हादसे में एक महिला की जान बचाई थी, जिसके लिए उन्हें बिहार सरकार की ओर से गुड समेरेटियन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उनकी रियल स्टोरी पर एक फिल्म लहरिया कट भी बनी थी, जो यह बात समझाती है कि लहरिया कट बाईक चलाने से कितना नुकसान और खतरा है।
सेफ लाइफ फाउंडेशन के अमित रंजन ने हीरो राजन कुमार का आभार इन शब्दों में जताया “आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में आपके सटीक मंच संचालन और गरिमामय उपस्थिति ने हमें भावविभोर कर दिया। आपके अनोखे मंच संचालन ने हमारे कार्यक्रम की शोभा को एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया। सच में हीरो राजन कुमार आपकी और आपके टीम की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। सेफ लाइफ फाउंडेशन की ओर से मैं आप जैसे बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार का तहे दिल से आभार प्रकट करता हूँ। आपका मंच संचालन सहयोग हमारे लिए प्रेरणास्रोत है और हम भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की आशा रखते हैं।”
बिहार फिल्म एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन (रजि.) BFTAA के अध्यक्ष हीरो राजन कुमार को दुनिया भर में ‘चार्ली चैपलिन द्वितीय’ के नाम से जाना जाता है। बिहार पुत्र राजन कुमार एक अभिनेता, कलाप्रेमी और कवि ही नहीं, बल्कि एक किसान, सामाजिक कार्यकर्ता और लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेरने वाले जादूगर हैं। उनका जीवन कला, समर्पण और मानवता की सेवा का एक अद्भुत संगम है। उन्होंने चार्ली चैपलिन के रूप में सर्वाधिक लाइव शो करने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
राजन कुमार ने समाज सेवा में भी गहरा योगदान दिया है। वे भारत निर्वाचन आयोग के ब्रांड एंबेसडर हैं, और उन्होंने स्वच्छता अभियान 2024 (नगर निगम, बिहार) और कई फाउंडेशन के लिए भी ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम किया है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण संस्थाओं की स्थापना की है, जिनमें बिहार फिल्म एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन (रजि.), ग्रामीण कला और कलाकारों को समर्पित संस्था कलाग्राम, और फिल्म निर्माण कंपनी ओमकार फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन शामिल हैं।