दीपक कुमार त्यागी
गाजियाबाद : गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉक्टर विजय कुमार सिंह शनिवार को भारत सरकार द्वारा 7वें रोजगार मेले के अंतर्गत 70 हजार से अधिक लाभार्थियों को आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए जा रहे नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा बने।
इस अवसर उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने हमेशा देश में युवाओं के लिए रोजगार सृजन और स्वरोजगार को सर्वोच्च महत्व दिया है और तदनुसार केंद्र सरकार उन सभी नीतियों और कार्यक्रमों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है जिनका उद्देश्य देश में उत्पादक क्षमता, नवाचार और उत्पादन को बढ़ाना है।
रोजगार मेला देश में युवाओं की आकांक्षाओं की पूर्ति और उनके सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक अभिनव कदम है। रोजगार मेले से रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करने और युवाओं को नए भारत के लिए माननीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप राष्ट्र निर्माण में उनकी प्रत्यक्ष भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने की उम्मीद है।
रोज़गार मेला आयोजनों की श्रृंखला में देश भर में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के नए नियुक्त लोगों को 70000+ ऑफ़र/नियुक्ति पत्र वितरित किये गए। मिशन मोड भर्ती अभियान के परिणामस्वरूप सरकार में 10 लाख नौकरियां भरने की उम्मीद है। 7 रोजगार मेलों के तहत अब तक 500000 नियुक्ति पत्र वितरित किये जा चुके हैं। केंद्र सरकार के विभागों और सहायक राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां तेजी से हो रही हैं। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर अब हर महीने लगभग एक लाख उम्मीदवारों की भर्ती करने में सक्षम हैं।
केंद्र सरकार के इस सार्थक प्रयास के कारण राज्य में, केंद्र में युवाओं को नए रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। सरकार नई भर्तियां भी निकालकर युवाओं को उनके लक्ष्य के साथ रोजगार मुहैया करा रही है। इसी कड़ी में गाजियाबाद में भी 62 नियुक्ति पत्र माननीय सांसद जनरल डॉक्टर वी.के. सिंह जी ने लाभार्थियों को वितरित किए।