नये भारत का ऐतिहासिक बजट 2023: राजीव चंद्रशेखर

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : केंद्रीय इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अमृत काल के पहले आम बजट 2023 को नये भारत का ऐतिहासिक बजट बताया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट बुधवार को लोकसभा में पेश किया।

बजट पर प्रतिक्रया देते हुए आईटी राज्यमंत्री ने कहा कि यह बजट दुनिया की आर्थिक शक्ति के रूप में उभरते नये भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने आम बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।

बजट में मध्यमवर्ग को कर में राहत प्रदान किया गया और सभी वर्गों का इसमें ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कहा कि आम बजट-2023 में पूंजीगत व्यय, डिजिटलीकरण, नए शहरों के विकास, युवाओं को कौशल प्रदान करने में निवेश जैसी कई घोषणाओं से सबको फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट से अवसर के नए द्वार खुलेंगे।

आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि दुनिया के देश दो साल से कोविड महामारी और यूरोप में चल रहे युद्ध के प्रभावों से उबरने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वहीं भारत एक मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘अब तक के सबसे विनाशकारी संकट से देशवासियों को कुशलता के साथ उबारने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी और वित्तमंत्री जी का आभार, जिन्होंने भारत को बदहाली के उस तूफान से निकालकर आर्थिक दृष्टि से मजबूती और तेज विकास के दौर में लाया है। जहां अमृत काल में नए भारत और देश के युवाओं के भविष्य की नई महत्वाकांक्षाएं हैं।’’

मोदी सरकार द्वारा अमृत काल के पहले बजट में सात मसलों पर विशेष ध्यान दिया गया है जिनमें सबका विकास, वंचितों को वरीयता, बुनियादी ढांचों का विकास, क्षमता विस्तार, हरित विकास, युवा शक्ति, और वित्तीय क्षेत्र शामिल हैं। बता दें कि आगामी वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को आखिरी पूर्ण बजट है।