रचा इतिहास : अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली, ऑस्ट्रेलिया बाहर

History created: Afghanistan defeated Bangladesh and secured a place in the semi-finals, Australia out

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुंबई: आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 चरण के फाइनल मैच में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दोनों टीमों के बीच यह मैच किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड पर खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को 8 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। 27 तारीख को अफगानिस्तान त्रिनिदाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेगा।

इस मैच में जीत के लिए बांग्लादेश को डकवर्थ-लुईस नियम के मुताबिक 114 रनों की चुनौती मिली थी। लेकिन नवीन उल हक ने लगातार 2 विकेट लेकर मैच में अफगानिस्तान का पासा पलट दिया। मैच में कप्तान राशिद खान ने 4 विकेट लेकर बांग्लादेश की कमर तोड़ दी।

बांग्लादेश को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे। उनके नाम 8 विकेट थे। बांग्लादेश का स्कोर 8 विकेट पर 102 रन था। 18वां ओवर डालने आए न्यू उल हल. इस ओवर में तस्कीन अहमद को नवीन ने क्लीन बोल्ड कर दिया।

बांग्लादेश को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 12.1 ओवर में 116 रनों की चुनौती पूरी करनी थी। इस तरह आशा ख़त्म हो जाती है। अफगानिस्तान के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी था।