हॉकी कप्तान हरमनप्रीत ओलंपिक के लिए रवाना होने से पहले बोले, हमारी टीम जोश से लबरेज है

Hockey captain Harmanpreet said before leaving for the Olympics, our team is full of enthusiasm

  • उपकप्तान हार्दिक ने कहा, टीम मौके को भुनाकर भारत का गौरव बढ़ाने के बेताब

सत्येन्द्र पाल सिंह्

नई दिल्ली : दुनिया के बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में भारतीय पुरुष हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक में शिरकत करने के बेंगलुरू से सोमवार रात रवाना हो गई। भारतीय पुरुष हॉकी टीम पहले माइक हॉर्न बेस स्विटजरलैंड पहुंचेगी, जहां भारतीय टीम पूर्व निर्धारित तीन दिन के जेहनी मजबूत के लिए लगाए जाने वाले शिविर में शिरकत करने के बाद अभ्यास मैच खेलने नीदरलैंड जाएगी। अपने अभ्यास का आखिरी चरण पूरा करने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम २० जुलाई को पेरिस पहुंचेगी।

भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने टीम के रवाना होने से पहले कहा, ज्हमने दो हफ्ते का बेहद कड़ा शिविर बेंगलुरू में पूरा किया। स्विटरलैंड में माइक हॉर्न में बेहद जोखिम भरे डर पर जीत के लिए खुद को तैयार करने के शिविर में शिरकत करने के बाद हमारी टीम यह पक्का करने के लिए पेरिस में अपनी ओलंपिक हॉकी यात्रा को शुरू करने के जेहनी तौर पर एकदम बढ़िया स्थिति में है वह नीदरलैंड और मलयेशिया के खिलाफ कुछ अभ्यास मैच खेलेगी। हमारी टीम ओलंपिक के लिए जोश से लबरेज है और उसकी निगाहें प्रशिक्षण के अंतिम चरण पर हैं।

भारत के उपकप्तान चतुर सेंटर हाफ हार्दिक सिंह ने कहा, ज् कहा, ज्हमारी टीम की अब तक तैयारी बढ़िया रही है। हमने एफआईएच प्रो लीग २०२३-२४ के लंदन और एंटवर्प चरण और साई बेंगलुरू में लगे शिविर में यह जाना की हमें कहां क्या सुधार की जरूरत है। हमारी भारतीय टीम मौके को भुनाकर भारत का गौरव बढ़ाने के बेताब है। हमें आपनी क्षमता पर भरोसा है और आगे के सफर को ले रोमांचित हैं।

भारतीय पुरुष पेरिस ओलंपिक में अभियान का आगाज २७ जुलाई को पूल बी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से करने के बाद अर्जेंटीना के खिलाफ २९ जुलाई को मैच खेलगी। ३० जुलाई को भारत का मुकाबला आयरलैंड से होगा औार १ अगस्त उसे मौजूदा ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम से तथा २ अगस्त को अपने अंतिम पूल मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। पूल बी और पूल ए से शीर्ष चार चार टीमें नॉकआउट में पहुंचेगी।