- लक्ष्य सीनियर हॉकी टीम के चीफ कोच रीड को अपने खेल से प्रभावित करना
- एफआईएच के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के नामित किए जाने से बेहद खुश
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : नौजवान ड्रैग फ्लिकर संजय 2021-22 के एफआईएच के अवॉडर्स में साल के सर्वश्रेष्ठ उदीयमान पुरुष खिलाड़ी के लिए नामित किए गए हैं। संजय भुवनेश्वर में एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में चौथे स्थान पर रही भारतीय टीम के उपकप्तान थे। संजय ने 2021 में जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा आठ गोल करने के साथ एफआईएच पुरुष हॉकी 5 में चार गोल कर उसे खिताब जिताने में अहम रोल निभाया। संजय को इस बढिय़ा प्रदर्शन का इनाम सीनियर भारतीय हॉकी टीम में जगह के रूप में मिला। भारतीय सीनियर हॉकी टीम 2022-23 एफआईएच हॉकी प्रो लीग के शुरुआती चरण में भुवनेश्वर में 28 अक्टूबर से 6 नवंबर तक न्यूजीलैंड और स्पेन के खिलाफ खेलेगी।
भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम फिलहाल साई, बेंगलुरू में इस साल के आखिर में भुवनेश्वर में 2022-23 के एफआईएच पुरुष हॉकी प्रो लीग की तैयारी में जुटी है और संजय का अगला लक्ष्य अपने खेल से इसके लिए भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम के चीफ कोच ग्राहम रीड को प्रभावित करना है। संजय कहते हैं, ‘ मैं उम्मीद करता हूं कि मैं भारत सीनियर पुरुष हॉकी टीम में जल्द ही पक्की जगह बना अपनी अलग छाप छोडऩे में कामयाब रहूंगा। मैं इसके लिए बस हर दिन ट्रेनिंग में कड़ी मेहनत कर हर ट्रेनिंग सत्र में खुद अपना सर्वश्रेष्ठï देने की कोशिश कर सकता हूं। जब आपको आपकी मेहनत के लिए पहचान मिलती है तो वाकई अच्छा लगाता है। मैं बहुत आभारी हूं कि हमनें ट्रेनिंग और मैचों के दौरान जो जमकर मेहनत की मुझे उसका इनाम एफआईएच के 2021-22 के सालाना अवॉडर्स में वर्ष के सर्वश्रेष्ठï उदीयमान खिलाड़ी के रूप में नामित किए जाने के रूप में मिला। इससे मुझ जैसे नौजवान खिलाड़ी को और शिद्दत मेहनत जारी रखने और भारतीय टीम के लिए बेहतर नतीजों में तब्दील करने का हौसला मिला।’
उदीयमान ड्रैग फ्लिकर और डिफेंडर संजय कहते हैं, ‘मैं एफआईएच के 2021-22 के साल के सर्वश्रेष्ठï उदीयमान पुरुष खिलाड़ी के लिए नामित किए जाने पर बेहद खुश हूं। पूरी टीम के प्रयास के कारण मैं इस अवार्ड के लिए नामित हो पाया। हम सभी साथ मिलकर मेहनत करते हैं और सभी की भागीदारी के बिना मुझे इस अवॉर्र्ड के लिए नामित किया जाना मुमकिन नहीं था।’