आजमगढ़ में खौफनाक घटना: युवक को रास्ते में घेरकर पेट्रोल डालकर जलाया

Horrible incident in Azamgarh: Youth was surrounded on the road and burnt with petrol

अजय कुमार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के जिला आजमगढ़ में भूमि विवाद के चलते एक युवक पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया गया। यह घटना जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के परहा मऊ रंगडीह गांव में हुई। जहां भूमि विवाद को लेकर बीती रात पड़ोसियों ने एक युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया और इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया, और मौके की स्थिति को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

सरायमीर थाना क्षेत्र के परहा मऊ रंगडीह गांव निवासी 30 वर्षीय गुलशन का उसके गांव के कुछ लोगों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। गुलशन पड़ोस के गांव दूध लेने गया था और रात करीब आठ बजे वह पैदल घर लौट रहा था। इस दौरान उसके विपक्षी दो युवक आ गए। दोनों में गाली-गलौज होने लगी और हाथापाई हो गई। इसके बाद विपक्षी युवक ने फोन कर घर से कुछ और लोगों को बुला लिया। पास में एक व्यक्ति पेट्रोल बेच रहा था। विपक्षी युवक ने पेट्रोल से भरा गैलन गुलशन के ऊपर डाल दिया, फिर माचिस की तीली जला दी।

जानकारी मिलते ही गुलशन के परिवार के लोग पहुंचे और किसी तरह से आग पर काबू पाया। युवक को लेकर फूलपुर स्थित एक निजी डॉक्टर के पास पहुंचे। डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर देख उसे रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन भी अस्पताल पहुंचे।

घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया, और पुलिस ने मौके की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी। सरायमीर थानाध्यक्ष यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि दो युवकों के बीच विवाद के बाद यह घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।