बारिश के चलते मकान ढहा, तीन महिलाओं की मौत

House collapsed due to rain, three women died

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मैनपुरीः मैनपुरी जनपद में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। बारिश के ही चलते आज सुबह भोगांव थाना क्षेत्र के गांव बहरामपुर में एक मकान ढह गया। मकान के मलबे में तीन महिलाओं की दबकर मौत हो गई। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से लोगों को बाहर निकाला गया। हादसा उस समय हुआ जब घर की महिलाएं ही केवल घर में थी। महिलाओं के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तीनों मृतकों के परिजनों लिए 4-4 लाख रुपए की सहायता प्रदान की गई है।