
रविवार दिल्ली नेटवर्क
मैनपुरीः मैनपुरी जनपद में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। बारिश के ही चलते आज सुबह भोगांव थाना क्षेत्र के गांव बहरामपुर में एक मकान ढह गया। मकान के मलबे में तीन महिलाओं की दबकर मौत हो गई। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से लोगों को बाहर निकाला गया। हादसा उस समय हुआ जब घर की महिलाएं ही केवल घर में थी। महिलाओं के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तीनों मृतकों के परिजनों लिए 4-4 लाख रुपए की सहायता प्रदान की गई है।