
दीपक कुमार त्यागी
गाजियाबाद : वसुंधरा योजना गाजियाबाद में आम आदमी की खुद के आवास की वर्षों पुरानी आस अंततः पूरी हुयी। सेक्टर 7-8 की कुल लगभग 80 एकड़ भूमि में से 40 एकड़ का नियोजन कर दिया गया है, उक्त 40 एकड़ में 10 एकड़ एम्स सैटेलाइट सेंटर के लिए चिन्हित कर दिया गया है शेष 30 एकड़ में दो बड़े 20 एकड़ तथा 10 एकड़ के ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड आवास आयुक्त द्वारा स्वीकृत कर दिये गये है। इन दो बड़े ग्रुप हाउसिंग भूखण्डों में लगभग 5000 मल्दी स्टोरी वर्ल्ड क्लास फ्लैट्स बनेंगे, परिषद को इन दो भूखण्डों की नीलामी से लगभग 1800 करोड के राजस्व की प्राप्ति होगी, आम जनता को उच्च गुणवत्त के सभी सुविधाओं से परिपूर्ण फ्लैट्स उपलब्ध होगे।