
दीपक कुमार त्यागी
गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की वसुंधरा योजना गाजियाबाद में अवैध रूप से निर्माण कार्य विगत महीनों में उपचुनाव, GRAP की पाबंदियॉ, पुलिस फोर्स का उपलब्ध न होने का फायदा उठाते हुए चल रहा था। अपने परिसर के मेन गेट पर ताला लगाकर भवन संख्या 2B-675,2B-676, 3-1353 के अन्दर – अन्दर गुपचुप तरीके से अनाधिकृत निर्माण कराया जा रहा था।
परिषद के फील्ड स्टाफ द्वारा निरंतर नोटिस दिया जा रहा था परंतु इन परिसरों के मेन गेट पर ताला लगा पाये जाने और पुलिस फोर्स न मिलने के कारण कार्यवाही करने में विवशता थी।
अचानक परिषद की निर्माण खण्ड -1 की टीम के द्वारा तीन परिसरों के मेन गेट का ताला खुला पाकर, तत्काल T&P की व्यवस्था करते हुए, प्रवर्तन दल के सहयोग से छापेमारी तरीके से तीनों भवनों में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया।