
दीपक कुमार त्यागी
वसुंधरा में एकल यूनिट पर फ्लैटों का अवैध निर्माण परिषद व नियम कायदे कानून पसंद लोगों के लिए बना जंजाल, अवैध फ्लैटों के निर्माण से क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर पर पड़ रहा अनावश्यक दबाव, सरकार को उठानी पड़ रही है भारी आर्थिक क्षति।
गाजियाबाद : प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की पॉश कॉलोनी वसुंधरा में अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने के लिए परिषद ने आज अलग-अलग सेक्टरों में बुलडोजर चला की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई। परिषद ने आज सेक्टर – 4C के 1133, 2133, 3133, 4133 व सेक्टर – 5 के 1212 में बन रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का काम किया। इन भवनों के स्वामियों के द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत अनधिकृत निर्माण किया गया था, जिसके विरुद्ध परिषद ने आज ध्वस्तीकरण की प्रभावी कार्यवाही की। परिषद की यह कार्यवाही वसुंधरा योजना में अन्य अवैध निर्माण कर्ताओं के विरुद्ध भी कार्यवाही की स्पष्ट चेतावनी है। आज की गयी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता एवं समस्त अवर अभियंता बुलडोजर व टीम के साथ मौजूद रहे।