रविवार दिल्ली नेटवर्क
कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में कल हुई जन आशीर्वाद रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन उत्साहवर्धक रहा। आज कुरुक्षेत्र के लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की इस रैली से चुनावी अभियान शुरू हुआ है और इस तरह की जन सभाओं से प्रदेश के चुनावी माहौल में काफी बदलाव आएगा।
कुरुक्षेत्र के लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन में केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया। इस रैली से भाजपा को बड़ा फायदा हुआ है। भाजपा समर्थकों का कहना है कि नरेंद्र मोदी आज पूरे विश्व में ख्याति प्राप्त नेता हैं और लोग उनकी बात पर भरोसा करते हैं । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जो गारन्टी देते हैं वे उनको पूरा भी करते हैं।