संदीप ठाकुर
‘मेरा साया’ … यह सस्पेंस फिल्म 1966 में आई थी । झुमका गिरा रे
बरेली के बाजार में…’ इस फिल्म का एक लोकप्रिय गीत है जो आज भी उसी ठसक
के साथ न सिर्फ बजता है बल्कि लोग गाने पर उसी मजे से झूमते हैं जिस तरह
54 साल पहले झूमा करते थे। इस गीत में बरेली के बाजार में नायिका का
झुमका खो गया था। अब वह झुमका मिल गया है। लेकिन उस झुमके को देखने आप को
बरेली जाना होगा । बरेली विकास प्राधिकरण ने शहर के एन एच 24 पर जीरो
पॉइंट पर एक झुमका लगाया है। साथ ही इसे झुमका तिराहा नाम दिया गया है।
200 किलोग्राम के इस झुमके को 14 फीट ऊपर खंभे पर लटकाया गया है। झुमका
पीतल तथा तांबे के मिश्रण से बनाया गया है। इसे गुड़गांव के एक कारीगर
ने बनाया है और इसे बनाने का खर्च 18 लाख रुपए आया है।
लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर बरेली शहर के प्रवेश मार्ग पर स्थित परसाखेड़ा
चौराहे पर गत शनिवार को झुमका स्थापित किया गया। बरेली विकास प्राधिकरण
के एक अफसर के अनुसार झुमका करीब दो सौ मीटर दूर से लोगों को नजर आएगा।
इसके आसपास 3 ‘सूरमे दानी’ को भी सजाया गया है। बरेली उत्तर प्रदेश का एक
शहर है जो बॉलीवुड वालों के बीच बेहद लोकप्रिय है। आज से नहीं बल्कि विगत
50 साल से। तभी ताे बरेली के बाजार में झुमका 54 साल पहले गिरा था ताे
बरेली की बर्फी नामक फिल्म पिछले साल आई थी। यानी बरेली काे फिल्म
निर्माता आज भी नहीं भूल पाए हैं। बरेली का झुमका 1966 में आए एक फिल्मी
गाने के जरिए लोकप्रिय हुआ। 1966 में फिल्म ‘मेरा साया’ रिलीज हुई। जिसकी
अभिनेत्री साधना पर ”झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में” फिल्माया गया था।
इस फिल्म में बरेली का कोई बकाया नहीं था, लेकिन गीत के लेखक शायर राजा
मेहदी ने इस गीत के जरिए बरेली के झुमके को दुनियाभर के लोगों की जुबान
पर चढ़ा दिया था। झुमका गिरा रे …गाने के गीतकार थे राजा मेहदी अली
खान, गायिका थीं आशा भोंसले,और संगीतकार थे मदन मोहन। ‘मेरा साया’
मराठी फिल्म ‘पाठलाग’ (१९६४) का रीमेक था । मूल सिनेमा की कथा से बरेली
शहर का कोई भी संबंध नहीं था लेकिन गाना बरेली के बाजार में …..सुपर
डुपर हिट रहा था। वैसे बरेली के बाजार में झुमका गिरने की घटना बिल्कुल
सच्ची है और इसका संबंध बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के परिवार से
है। दरअसल, मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन (अमिताभ बच्चन के
माता-पिता) जब एक दूसरे के नजदीक आ रहे थे, तब वे दोनों एक शादी में
बरेली आए थे। लोग उनसे कह रहे थे कि अब तो आप दोनों अपने प्यार की बात
स्वीकार कर लो। तभी इस बात से ध्यान भटकाने के लिए अचानक तेजी बच्चन ने
कह दिया कि मेरा झुमका तो बरेली के बाजार में गिर गया। यह किस्सा राजा
मेहंदी अली खान साहब भी जानते थे। बस, फिल्म मेरा साया के लिए गाने लिखते
वक्त उन्हें यह वाकया याद आ गया और उन्होंने गीत में हीरोइन के झुमके को
बरेली में ही गिरा दिया। झुमका तब से बरेली के बाजार में ही गिरा हुआ था।
लेकिन अब बरेली विकास प्राधिकरण ने उसे खंभे से टांग दिया है ताकि लोग
उसके दर्शन भी कर सकें और उसके साथ सेल्फी खिंचवा सकें।