साहसिक खेलों का हब….खेलभूमि उत्तराखंड

Hub of adventure sports….Khelbhoomi Uttarakhand

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने जनपद चम्पावत के टनकपुर में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मां पूर्णागिरी देवी के चरण स्थल में बहने वाली पवित्र शारदा नदी के राफ्टिंग स्पॉट्स उचौली कोट आदि का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरक्षण के दौरान उन्होंने भी राफ्टिंग का अनुपम अनुभव लिया और कहा कि ना सिर्फ़ राष्ट्रीय खेल बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। साथ ही कई स्थानों पर मार्ग आपदाग्रस्त अवस्था में मिले जिस पर गंभीरता दिखाते हुए ज़िलाधिकारी को निर्देशित किया कि शीघ्र मार्गों को दुरुस्त किया जाए ताकि राष्ट्रीय खेलों के शिविर और आयोजन सुचारू रूप से सम्पन्न कराए जाए ।

इसके उपरांत उन्होंने पचोरिया, चकरपुर के निर्माणाधीन बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का निरीक्षण कर अधिकारियों से हॉल में प्रस्तावित मल्लखंभ खेल प्रतियोगिता के शिविरों की जानकारी ली और चकरपुर में मल्लखंभ के आयोजन में कोई कसर न रहे इसके लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में यह संभव हुआ है कि हम प्रदेश के जन-गण-मन को इस खेलों के महाकुंभ से जोड़ने जा रहे हैं, इसके दृष्टिगत ही चकरपुर जैसे छोटे से क़स्बे में मलखंभ का आयोजन कर राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के इस हिस्से की भी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है ।

इस अवसर पर राफ्टिंग कोच विनय अरोड़ा, उप क्रीड़ा अधिकारी चम्पावत चंदन सिंह बिष्ट समेत विभाग के आला अधिकारी उपस्थित रहे।