रविवार दिल्ली नेटवर्क
भरतपुर : राजस्थान का भरतपुर जिला ब्रज क्षेत्र में आता है और ब्रज की तरह ही भरतपुर में भी गोवर्धन पूजा के साथ ही अन्नकूट महोत्सव शुरू हो जाते है। भरतपुर में प्रत्येक मंदिर पर अन्नकूट का आयोजन किया जाता है। ब्रज क्षेत्र में चारों तरफ अन्नकूट महोत्सव की धूम मची हुई है। इसी के चलते जिले के प्राचीन मंदिर श्री बांके बिहारी मंदिर में 18 वां अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। अन्नकूट में लगभग 40 हजार भक्तों के लिए प्रसादी बनाई गई ।
श्री बांके बिहारी मंदिर विकास ट्रस्ट की ओर से आयोजित अन्नकूट महोत्सव के तहत छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी और पंगत में बैठा कर श्रद्धालुओं को अन्नकूट प्रसादी ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं भरतपुर विधायक डॉ सुभाष गर्ग ने शिरकत कर पंगत पर बैठकर प्रसादी ग्रहण की अन्नकूट प्रसाद पाने के लिए जो भक्तगण जमीन पर नहीं बैठ सकते उनके लिए कुर्सी – टेबल की व्यवस्था की गई है। विशाल अन्नकूट बनाने के लिए लगभग 70 हलवाई अपनी सेवाएं दी अन्नकूट प्रसादी बनाने में। अन्नकूट महोत्सव के लिए लगभग 300 मन कच्ची सामग्री से प्रसाद तैयार गया। सुबह लगभग 11 बजे भगवान का भोग लगाया गया और उसके बाद अन्नकूट प्रसादी के लिए पंगत शुरू की गई।