संदीप ठाकुर को शत शत नमन, कलम के सच्चे सिपाई को सलाम

विनोद तकियावाला

काल के चक्र महाकाल के ईशारे पर निरतंर – र्निविध्न घुम रहा है। श्रृष्टि का नियम युग युगांतरों के चला आ रहा है।जब से उस अदृश्य सता में इस संसार का निवार्ण किया होगा।तभी से द्वैत्य या दो शिव के संग शक्ति ‘ दिन के साथ रात,सुख के संग दुःख , र्निमाण – विध्वंस ,जन्म के साथ मृत्यु।तभी हमारे धर्म ग्रंथों में कहा गया है जिसका जन्म हुआ उसकी मुत्यु निशचित है। यह अरक्षण कटु सत्य है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के पत्रकारिता जगत के आसमान में चमकने वाला एक सितारा हमेशा के लिए बुझ गया।आज हम एक ऐसे शकसियत के बारे बताने जा रहे है।जिसे दिल्ली एन सी आर मीडिया जगत में एक दंबग,मस्त मौला कलम के सच्चे सिपाई के रूप में अपनी पहचान बनाई।आप नेअपने सम्पूर्ण दायित्वों का र्निवाह करते हुए अपनी विशिष्ट पहचान बनाई।चाहे वह पारिवारिक या समाजिक या पत्रकारिता का।चाहे इस राह में कितने भी विषम व विकट परिस्थिति क्यूं नही हो।एक ऐसा व्यकित्व जिसने ना केवल पत्रकार व पत्रकारिता के जगत को एक नई सोच,नये मुक्काम तक पहुँचाया बल्कि जीने का तरीका व सलीका भी स्वयं जी कर दुनिया वाले को सिखाया।आज हम अपने अजीज मीडिया मित्र, अपने बडे भाई,सच्चे मार्ग दर्शक व रविवार पत्रिका सप्ताहिक व मासिक पत्रिका के परिवार के अभिन्न अंग संपादक संदीप ठाकुर जी के बारे में बताने का असफल प्रयास कर रहा हूँ।मेरे इस दुसाहस के लिए मै पहले क्षमा माँग रहा हूँ।आज प्रेस कल्ब इण्डिया के तत्वाधान मेंआयोजित शोक सभा में उपस्थित विशाल जन समूह द्वारा उद्‌गार से स्पष्ट हो गया कि आप के चाहने की कतार में मेरा नम्बर ना के बराबर है।पी सी आई के परिसर में आप के पत्रकारिता से जुडी यादों को वक्ताओं नें अपने शब्दों से याद किया।आज मै आप के व्यकित्व व पत्रकारिता से जुडें कुछ भी बताने असर्मथ पा रहा है।इसलिए मै अपने वरिष्ट मीडिया मित्र व पी सी आई-कार्यकारणी सदस्य बडे भाई सुनील नेगी जी के फेसबुक वॉल की पोस्ट का सहारा ले रहा हुँ।

पत्रकारिता जगत का एक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का पूरा मीडिया जगत और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया वरिष्ठ पत्रकार संदीप ठाकुर के सबसे दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में सुनकर मै स्तब्ध हुँ।

संदीप ठाकुर ने मुंबई में सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल ले जा रही एक एम्बुलेंस में अंतिम सांस ली।उनकी मृत्यु तीव्र हृदयाघात से हुई।हिंदुस्तान टाइम्स और राष्ट्रीय सहारा में लंबे समय तक काम कर चुके संदीप ठाकुर 27 अक्टूबर को अपनी इकलौती बेटी से मिलने मुंबई गए थे,जहां उन्हें सांस लेने में बेचैनी महसूस हुई।उन्हें तुरंत ऑक्सीजन पर एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया और कार्डियक अरेस्ट के कारण रास्ते में आखिरी सांस लेने के कारण पैरामेडिक्स द्वारा उन्हें बचाया नहीं जा सका।यह बेहद दुखद लगता है कि हमेशा टोपी और शर्ट के आगे के दो बटन खुले रखने वाला एक उत्साही पत्रकार आमतौर पर काले चश्मे पहनकर प्रेस क्लब में आता है,किस्मत का धनी संदीप ठाकुर कभी नहीं जानता था कि उसकी मुंबई यात्रा के दौरान उसके साथ क्या त्रासदी होने वाली थी,जहां वह केवल उससे मिलने गया था।बेटी अपने सबसे खुश पिता के रूप में।

स्वास्थ्य के प्रति जागरूक पत्रकार,आमतौर पर टोपी, स्टाइलिश घड़ी और जूते पहनने वाले अच्छे पहनावे के साथ संदीप ठाकुर रोजाना पैदल चलने के शौकीन थे और स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक थे।वह एक मीडिया जगत के कीमती रत्न थे।प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने आज वरिष्ठ पत्रकार संदीप ठाकुर के निधन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म राष्ट्रीय सहारा और हिंदुस्तान सहित कई प्रकाशनों के लिए। वह शाम को क्लब का नियमित आगंतुक था,उसने एक्स पर पीसीआई लिखा।जहाँ तक मेरा उनसे सम्पर्क व संवाद का सवाल है।मै स्पष्ट कर दुँ कि संदीप भाई का मार्गदर्शन मुझे ऐसे समय मिला जब मै अपना प्रेस एक्रीडेशन के लिए संघर्ष कर रहा था।आपने मुझे कहा कि तकियावाला जी हिम्मत नही हारो,सफलता मिलेगी! आप के संदर्भ में जब मुझे पता चला कि आप अंग प्रदेश भागलपुर के निवासी है तो मेरे लिए खुशी का ठिकाना नहीं था।उसके बाद जब हमारी उनसे मुलाकात हुई,हमेशा ही अंगिका में बातचीत होती थी।रविवार पत्रिका में प्रकाशित लेख,विचार व आप के विशेष मार्गदर्शन के लिए सैदव ऋणी रहेगे।
इस संसार को असमय अलविदा कहना,आपके परिवार जनों’ मीडिया मित्रों को हमेशा कमी महसूस होती रहेगी।ईश्वर से हमारी प्रार्थना है कि आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे।