हैदराबाद के सामने गुजरात टाइटंस को लगातार तीसरी जीत से रोकने की चुनौती

Hyderabad faces the challenge of stopping Gujarat Titans from winning their third consecutive match

लगातार तीन हार के बाद हैदराबाद के लिए आत्ममंथन की घड़ी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की अगुआई में राजस्थान रॉयल्स पर 44 रन से जीत से आगाज के बाद 2025 आइपीएल में अगले लगातार तीन मैच हारने वाली पिछली उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद (एचआरएच) के लिए आत्ममंथन की घड़ी है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बड़ी चिंता यह है कि वह अपने पिछले तीन मैचो में अपने घर में लखनउ सुपर जांयटस से पांच विकेट, दिल्ली कैपिटल्स से सात विकेट और कोलकाता नाइट राइडर्स(केकेआर) से उसके घर में 80 रन से हार राह भटक गई है। सनराइजर्स हैदराबाद के सामने अपने घर हैदराबाद में रविवार को शुभमन गिल की अगुआई वाली फिलहाल तीन मैचों में अपने पिछले लगातार दो मैच जीतने वाली गुजरात टाइटंस को लगातार तीसरी से जीत से रोकने की चुनौती होगी। गुजरात टाइटंस अपने घर में मेहमान पंजाब किंग्स के हाथों अपने घर में करीबी मैच में 11 रन से हारने के बाद साई सुदर्शन के अर्द्बशतक से मुंबई इंडियंस को 36 रन से और जोस बटलर के आतिशी अर्द्धशतक से फिर विराट कोहली से सज्जित आरसीबी को उसी के घर बेंगलुरू में आठ विकेट से हरा जीत की राह पर लौट आई। तीन मैचो में दो अर्द्बशतकों की बदौलत रन बनाने में दूसरे स्थान पर चल रहे साई सुदर्शन (कुल186 रन) और एक बढ़िया अर्द्बशतक की बदौलत पांचवें स्थान पर चल रहे जोश बटलर (166 रन) और कोई अर्द्बशतक न बनाने के बावजूद साई सुदर्शन के साथ शुरू के तीनों मैचों मे मजबूत शुरुआत देने वाले कप्तान शुभमन गिल(कुल 85 रन) के पास बढ़िया आगाज को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसी के मैदान पर बड़़ी पारी में तब्दील करने का मौका होगा। सनराइजर्स के तेज गेंदबाज कप्तान पैट कमिंस (चार मैच , तीन विकेट), मोहम्मद शमी (चार मैच , तीन विकेट) हर्षल पटेल (चार मैच, 4 विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर जीशान अंसारी (दो मैच, चार विकेट) और एडम जम्पा(दो मैच, दो विकेट) जिस तरह विकेट चटकाने के लिए जूझ रहे इससे कप्तान कमिंस पर अपने गेदबाजों का सही इस्तेमाल न करने के आरोप भी लग रहे हैं। गुजरात टाइंटस के शीर्ष_ क्रम के बल्लेबाज साइ_ सुदर्शन, जोस बटलर और खुद कप्तान शुभमन गिल सनराइजर्स हैदराबाद के इसी गेदबाजी असमंजस का लाभ उठाने की कोशिश रविवार को करेंगे।

ट्रेविज हेड, अभिषेक शर्मा,इशान किशन , हेनरिक क्लासेन जैसे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजाों की पहली ही गेंद से दे दनादन में यकीन करने वाले अपने शीर्ष क्रम के ताश के पत्तों की तरह बिखरने के कारण उसे अपनी बल्लेबाजी शैली में बदलाव की जरूरत है। सनराइजर्स हैदराबाद के शीर्ष क्रम के पहली ही गेंद से दे दनादन की काट प्रतिद्वंद्वी टीमों ने उसके बल्लेबाजों को ऑफ स्टंप से बस गेंद बस इतनी बाहर की गेंद वाइड न हो कराने की रणनीति अपना कर खासतौर पर अभिषेक, हेड और इशान को सस्ते में आउट कर शुरू में ही इतना दबाव बना लिया मध्यक्रम में अनिकेत वर्मा के एक अर्द्धशतक और हेनरिक क्लासेन के तेजी से रन बनाने की रणनीति को बरकरार रखने की कोशिश में तेज खेलने के फेर में कोई बड़ी पारी अब तक खेलने में नाकाम रहे हैं। गुजरात टाइटंस के सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और इशांत शर्मा की कोशिश सनराइजर्स हैदराबाद के शीर्ष क्रम की पिछले तीन मैचों में नाकामी को देखते हुए उसे फिर बिखेर कर बड़ा स्कोर बनाने अथवा उसका पीछा करने से रोकने की होगी।मेटोंर भारत के पूर्व चतुर टेस्ट व वन डे गेंदबाज आशीष नेहरा के मार्गदर्शन में गुजरात टाइटंस की पिछले दो मैचों में जीत में उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के साथ खासतौर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (कुल पांच विकेट )और प्रसिद्ब कृष्णा (कुल तीन विकेट) , इशांत शर्मा (2 मैच, ,क विकेट) के रफ्तार के साथ धार और बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर(कुल छह विकेट) दमदार प्रदर्शन है। गुजरात टाइटंस के लिए अपने और दुनिया के धुरंधर लेग स्पिनर राशिद खान का शुरू के तीन मैचों में मात्र एक विकेट ही चटकाने के साथ खासा महंगा साबित जरूर ह॥ गुजरात टाइटंस के तुरुप के दक्षिण अफ्रीकी तेज गेदबाज कसिगो रबाड़ा पारिवारिक कारणों से स्वदेश वापस लौट गए हैं लेकिन इसके बावजूद टीम ने जिस तरह एक इकाई के रूप में गेंदबाजी कर आरसीबी को उसी के गढ़ बेंगलौर में बड़ी शिकस्त दी उससे उसके हौसले जरूर बुलंद होंगे।

सबसे अहम हे हालात से तालमेल बैठाना।
‘हमने बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम के मैदान पर अन्य टीमों को 170 रन के करीब रोकते देखा है। हमने जब आरसीबी को 169 पर रोक दिया तो हमें लगा कि हमारे पास मौका है।

पिच का मिजाज चौंकाने वाला दिखा कभी तो यह बल्लेबाजी के लिए बढ़िया दिखी और कभी इस पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों के लिए मदद दिखी। शुरू के सात अठ ओवरोऋ मे इस पइ तेज गेंदबाजों के लिए मदद दिखी और इस पर गेंद कुछ रुक कर आ रही थी। हमारी सोच यही थी कि हम यदि आरसीबी के खिलाफ जल्द विकेट नहीं गंवाते हैं तो हम मैच में बने रहेंगे। जब कैच छूटते हैं तो निराशा होती है।हमारा ध्यान इसके बाद मिलने वाले हर मौके को भुनाने पर था।हमने चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर पेशेवर अंदाज में बल्लेबाजी की रनसें का पीछा करने में कामयाब रहे। सबसे अहम हे हालात से तालमेल बैठाना। हमें बहुत मुमकिन है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसके घर में एकदम अलग पिच मिले और ऐसे ेम हमें उससे भी तालमेल बैठाना होगा। -शुभमन गिल, गुजरात टाइटंस, कप्तान

‘बल्लेबाज सर्वश्रेष्ठ कर रहे, पर अन्य विकल्प की बाबत सोचना होगा’
‘हम केकेआर के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी के अधबीच लगा कि हम इस लक्ष्य को पा सकते हैं। पिच बल्लेबाजी के लिए खासी बढ़िया थी। हमने गेंदबाजी करते हुए केकेआर को बहुत रन बनाने दिए और फिर लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाए। आपको हकीकत का सामना करना होगा- हम पिछले लगातार तीन मैच हारे। हमने करीब एक पखवाड़े पहले 280 रन बनाए। हमारे बल्लेबाज बेशक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन आपको सोचना होगा क्या आप कोई अन्य विकल्प अपना सकते हैं। हम अपनी फील्डिंग से ज्यादा निराश हुए, क्योंकि हमने कई कैच छोड़ और कई बार गेंद फील्डरों के हाथ से झिटकी और हमें इसे कसने की जरूरत है। कुल मिला कर हमारी गेंदबाजी बुरी नहीं थी, केकेआर के बल्लेबाजों ने बढ़िया बल्लेबाजी की। हमने स्पिनरों से बस तीन ओवर फिंकवाए क्योंकि हमें नहीं लगा कि गेंद स्पिन हा रही। तेज गेंदबाजों के कटर्स पर गेंद कुछ रुक रही और हमने यही रास्ता चुना।
-पैट कमिंस, एसआरएच, कप्तान