सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : टॉम बून के शुरू के दो क्वॉर्टर में दागे दो गोल की बदौलत 2-0 की बढ़त लेने के बाद आखिरी दो क्वॉर्टर में तीन गोल खाकर रांची रॉयल्स चेन्नै में हैदराबाद तूफांस से पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2026 के मैच में बुधवार रात 2-3 से हार गई। अमनदीप लाकरा व निक वुडस के तीसरे क्वॉर्टर और अनुभवी तलविंदर सिंह के चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में दागे एक एक गोल की बदौलत हैदराबाद तूफांस जिस बढ़िया ढंग से वापसी कर मैच जीता उससे वह बेशक तारीफ की हकदार है।
अनुभवी ऑलराउंडर टॉम बून ने मैच के 11 वे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर रांची रॉयल्स का खाता खोला। टॉम बून ने दूसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में बेहतरीन मैदान गोल कर रांची रॉयल्स को 2-0 से आगे कर दिया। दो गोल की बढ़त लेने के बाद रांची रॉयल्स ने पूरी ताकत अपनी बढ़त बरकरार रखने में लगा दी। हैदराबाद तूफांस के अमनदीप लाकरा ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से तीन मिनट पहले पृनल्टी कॉर्नर पर बढ़िया ड्रैग फ्लिक से गोल कर स्कोर 1-2 और तीन मिनट बाद निक वुडस ने गोल कर अपनी टीम को दो दो की बराबरी दिला दी। दो दो की बराबरी पाने के बाद चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में हैदराबाद तूफांस पूरी लय दिखी। तलविंदर सिंह ने डी के पहुंच कर खेल खत्म होने से तीन मिनट पहले बेहतरीन मैदानी गोल कर हैदराबाद तूफांस को मैच जिता पूरे अंक दिलाए।





