हैदराबाद तूफांस ने वालेस के शूटआउट और सडनडेथ में दागे गोल से दिल्ली को हरा कर पहली जीत दर्ज की

Hyderabad Hurricanes registered their first win by defeating Delhi with Wallace's goals in shootout and sudden death

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अमनदीप लाकरा और गोंजालो पिलात के पहले क्वॉर्टर के आखिरी में मिले शुरू के दो पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक दागे एक एक गोल की 2-0 की बढ़त लेने के बाद हैदराबाद तूफांस ने दिल्ली एसजी पाइपर्स द्वारा निर्धारित समय में दो दो और शूटआउट में 4-4 की बराबरी के बाद सडनडेथ में जैकरी वालेस के पहले प्रयास में दागे गोल की बदौलत पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 मे अपने दूसरे मैच में मंगलवार रात राउरकेला में 1-0 से जीत हासिल कर बोनस अंक सहित दो अंक पाए। दिलराज सिंह के तीसरे क्वॉर्टर में जैक व्हिटन के पास दागे बेहतरीन मैदानी और गैरेथ फुर्लांग के मैच के 50 वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गोल की बदौलत निर्धारित समय में दो दो की बराबरी पा मैच को शूटआउट में खींच दिया। मैच के निर्धारित समय मे दो दो की बराबरी के कारण दिल्ली एस जी पाइपर्स को भी अंक मिला। दिल्ली एस जी पाइपर्स के अब दो मैचों से तीन अपना पहले मैच में ऋाची रार बंगाल टाइगर्स से 2-3 हारने वाली हैदराबाद तूफांस के अब दो मैचों से दो अंक हो गए हैं। शूटआउट और सडनडेथ में गोल करने वाले हैदराबाद तूफांस के जैकरी वालेस मैन ऑफ द‘ मैच रहे।

हैदराबाद तूफांस के शुरू के शूटआउट में शुरू के चार प्रयास में जैकरी वालेस, तलविंदर सिंह,मासियो कैसिया और शिलानंद लाकरा ने और दिल्ली एसजी पाइपर्स के लिए जैक व्हिटन, डॉमने, कोजी यामासाकी , डॉमने ( आदित्य ललगे को गिराने पर पेनल्टी स्ट्रोक) ने शुरू के चार प्रयास में गोल किए और पांचवें प्रयास में राज कुमार पाल के प्रयास को हदराबाद तूफांस के गोलरक्षक डिक्सन ने रोका। वहीं हैदराबाद तूफांस के लिए पांचवें प्रयास म नीलकांत शर्मा के प्रयास को दिल्ली के गोलरक्षक रिनी ने रोका। शूटआउट में स्कोर 4-4 रहने के बाद शूटआउट में जैकरी वालेस ने पहले ही प्रयास में गोल कर दिया जबकि दिल्ली के कोजी यामासकी ने गोल के बाहर गेंद मार दी और हैदराबाद तूफांस को पहली जीत मिल गई। दिल्ली एस जी पाइपर्स के कप्तान शमशेर सिंह ने कहा, ’हमारे लिए सभी मैच अहम है। हमारी शुरुआत बेशक अच्छी नहीं रही लेकिन हमने अच्छी हॉकी खेल वापसी की । हमने एक गोल करने के बाद चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में गोल कर निर्धारित समय में बराबरी पाई। हम इस मशच का विश्लेषण कर आगे के मैचों के लिए बेहतर रणनीति बनाकर उतरेंगे।

तलविंदर सिंह, शिलानंद लाकरा और आर्थर स्लूवर के लहरों के से हमलो का हैदराबाद तूफांस को लाभ मिला। तलिवंदर सिह को गलती ढंग से रोकने के पर मैच के 13 वें मिनट में मिले पहले पेनल्टी कॉर्नर को ड्रैग फ्लिकर अमनदीप लाकरा ने रशर जर्मनप्रीत के छका कर गोल कर हैदराबाद तूफास का खाता खोला। दो मिनट बाद शिलानंद लाकरा ने स्लूवर के पास पर गेंद को डी मे घुसे वहा उन्हे गलत ढंग से रोकने की कोशिश की और इस पर मिले दूसरे पेनल्टी कार्नर को दुनिया के सबसे खतरनाक ड्रैग फ्लिकर जर्मनी के गोजालो पिलात ने उंचे ड्रैग फ्लिकर से गोल कर हैदराबाद तूफांस को 2-0 आगे कर दिला।

दिल्ली एसजी पाइपर्स जैक व्हिटन ने दूसरे क्वॉर्टर के छठे मिनट में डी के बाहर से गेंद दिलराज सिंह के लिए बढ़ाई और उन्होंने गोलरक्षक को छका गोल स्कोर 1-2 कर दिया। आर्थर स्लूवर गेंद निकले और दाएं शिलानंद लाकरा की बढ़ाई और हैदराबाद तूफांस को तीसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन ड्रैग फ्लिकर गोंजालो पिलात ने रोका। हैदराबाद तूफांस को सात पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन शुरू के दो को गोल में बदल के बाद बाकी पांच का लाभनहीलं उठा सकी औा निर्धारित समय तक दो दो की बराबरी पर रही ।फैसले के लिए शूटआउट लागू किया गया।

हैदराबाद तूफांस के लिए राजिंदर सिंह ने तीसरे क्वॉर्टर में बराबर अपने साथी स्ट्राइकर शिलानंद लाकरा और स्लूवर्स के साथ छोर बदल कर हैदराबाद तूफांस के लिए गोल के मौके बनाए लेकिन अपनी बढ़त को बढ़ा नहीं पाए। वरुण कुमार ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से मिनट भर पहले गें द डी के भीतर दिलराज के लिए बढ़ाई लेकिन वह हड़बड़ी में गेंद को गोलस्तंभ के उपर से बाहर मार बैठे और दिल्ली एसजी पाइपर्स के हाथ आया बराबरी पाने का मौका निकल। अंकित पाल ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को पहला पेनल्टी कॉर्नर दिलाया लेकिन इस पर वरुण कुमार का फ्लिक बेकार गया। शमशेर के पास जर्मनप्रीत को गलत ढंग से रोकने पर दिल्ली को मैच का दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला और और इसे चौथे व आखिरी क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में गैरैथ फुर्लांग ने गोल में बदल दिल्ली एसजी पाइपर्स को दो दो की बराबरी दिला दी। अर्शदीप सिंह ने हेदराबाद तूफांस को पांचवां पेनल्टी कॉर्नर मिला इस पर इसे इनडायरेक्ट गोल करने का प्रयास लेकिन उसकी यह कोशिश बेकार कर दिया।ल खत्म होने से दो मिनट पहले जर्मनप्रीत की गलती पर मैच का छठा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन यह बेकार गया। आखिरी कक्षणों हैदराबाद के जैक वालेस ने तेज शाट जमाया लेकिन गोलरक्षक रिनी ने बेहतरीन बचाव कर अपनी टीम को गोल खाने से बचाया।