येनसन की हैट्रिक से तमिलनाडु ड्रैगंस की गोनासिका पर रोमांचक जीत
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : तलविंदर सिंह, अर्शदीप सिंह, जैक वालेस , राजिंदर सिंह और शिलानंद लाकरा के परस्पर तालमेल की बदौलत अंतिम स्थान पर चल रही हैदराबाद तूफांस ने अपने नाम के अनुरूप तूफानी हमलों का ऐसा तांता बांधा की यूपी रुद्राज का किला पुरुष हॉकी इंडिया (एचआईएल) बुधवार को पलों मे ही बिखर गया। जैक वालेस , राजिंदर सिंह और शिलानंद लाकरा के एक एक बेहतरीन मैदानी गोल की बदौलत हैदराबाद तूफांस ने यूपी रुद्राज को 3-0 से हराकर पहली जीत दर्ज की। यूपी रुद्रास शुरू के दो मैचों की जीत के बाद लगातार दो मैच हारने के बावजूद चौथे नंबर बनी रही। यूपी रुद्राज को मैच में कुल छह और चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में लगातार चार पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन हैदराबाद तूफान के कप्तान सुमित के तेज आगे बढ़कर अपनी स्टिक पर गेंद को लेकर उनके हर हमले को नाकाम कर दिया। हैदराबाद तूफान चार मैचों में पहली जीत हाासिल कर पांच अंकों के साथ पांचवे स्थान पर पहुंच गई।
ड्रैग फ्लिकर यिप येनसन की शानदार हैट्रिक और अभारन सुदेव,नाथन एफ्रामस और कार्ति सेल्वम के एक एक गोल की बदौलत बुधवार के पहले मैच में तमिलनाडु ड्रैगंस ने पिछड़ने के गोनासिका को बेहद रोमांचक मैच में 6-5 से शिकस्त दी। गोनासिका की ओर से अरिजित सिंह हुंदल ने दो तथा निकिन थिमैया,स्टुअर्न वाकर और टिमोथी क्लीमेंट ने एक एक गोल किया। तमिलनाडु ड्रैगंस ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की और चार मैचों में नौ अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। गोनासिका चार मैचों से चार अंक के सातवें स्थान पर खिसक गई।
कप्तान फ्री मैन सुमित, गोलरक्षक डॉमीनिक डिक्सन, देवेंद्र वाल्मीकि की यूपी रुद्राज के स्ट्राइकर सुदीप चिरिमाको, सैम वार्ड, आकाशदीप सिंह और ललित उपाध्याय के हमलों को डी के भीतर रोक कर उन्हें एक भी गोल नहीं करने दिया। यूपी रुद्राज के लिए चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में सुदीप चिरिमाको द्वारा बनाए पेनल्टी कॉर्नर पर केन रसेल और सैम वार्ड के ड्रैग फ्लिक को बतौर रशर है हैदराबाद तूफांस के कप्तान सुमित ने रोक अपनी टीम को गोल खाने से बचाया। हैदरबाद तूफांस के गोलरक्षक डिक्सन ने भी डी के सुदीप चिरिमाको, गुरजोत और आकाशदीप कृ शॉट के कोण को भांप कर रोक अपन टीम को पहली सीधी जीत दिलाई।
जैक वालेस ने तलविंदर सिंह से दाएं डी के जरा भीतर गेंद संभालते ही मैच के छठे मिनट मे दनदनाता शॉट जमा गोलरक्षक जेम्स माजेरलो को छका गोल कर हैदराबाद तूफांस का खाता खोला। नीलकांत शर्मा के दाएं से गजब के क्रॉस पर राजिंदर सिंह ने पहला क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक एक मिनट पहले जोरदार वॉली जमा गोल कर हैदराबाद तूफांस की बढ़त
2-0 कर दी। शिलानंद लाकरा के तीसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में डी के ठीक उपर से तेज शॉट जमा गोल कर हैदराबाद तूफांस को 3-0 की बढ़त दिला दी। आखिर के दसे क्वॉर्टर में यूपी रुद्राज ने गोल कर मैच में वापसी की पूरी कोशिश की लेकिन मैन ऑफ द‘ मैच हैदराबाद तूफास के गोलरक्षक डिक्सन और कप्तान सुमित की मुस्तैदी के सामने उसकी एक न चली।
यूपी रुद्राज के कप्तान हार्दिक सिंह ने कहा,‘ हम मैच के शुरू में गोल कर बढ़त मैच पर पकड़ बनाने के मकसद से उतरे थे लेकिन हुआ इसके एकदम उलट। हम मैच के शुरू और पहले क्वॉर्टर मे दो गोल खाने के बाद मैच में बराबरी पाने के लिए जूझते नजर आए। अभी छह मैच बाकी हैं। हमारी कोशिश में इनमें से ज्यादा से ज्यादा मैच जीत शीर्ष चार में स्थान बनाने की रहेगी। मैच में पिछड़ने का बहुत असर पड़ा। आपस में टीम के किसी साथी पर उंगली उठाने की जरूरत नहीं और हम आगे के मैचों में और मेहनत करेंगे।‘