हैदराबाद अब मुंबई को उसके घर में भी हराने के मकसद से उतरेगी

Hyderabad will now aim to defeat Mumbai in its home ground as well

  • सभी निगाहें हैदराबाद के अभिषेक व मुंबई के सूर्य पर रहेंगी
  • बुमराह व हार्दिक बिगाड़ सकते है हैदराबाद का गणित
  • शीर्ष क्रम में जैक व रोहित की नाकामी है मुंबई की चिंता

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अभिषेक शर्मा के बड़े तूफानी शतक की बदौलत जीत से आगाज करने के बाद राह भटक लगातार चार हारने के बाद सनराजइर्स हैदराबाद(एसआरएच) पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के लिए 246 रन के पहाड़ के से लक्ष्य को अपने घरेलू हैदराबाद के मैदान पर नौ गेंदों और आठ विकेट के बाकी रहते हासिल कर आईपीएल 2025 में छह मैचों में दूसरी जीत हासिल करने के बाद अब बृहस्पतिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ उसके वानखेड़े स्टेडियम में भी आईपीएल 2025 में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। मुंबई इंडियंस ने अनुभवी लेग स्पिनर कर्ण शर्मा के चटकाए तीन विकेट की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर में बीते रविवार को बेहद करीबी मैच में 12 रन से हरा कर उसका लगातार चार जीत का सिलसिला तोड़ छह मैचो में दूसरी जीत दर्ज की। मुंबई इडियंस अपनी बेहतर नेट रन रेट के कारण सनराइजर्स की तरह समान छह छह मैचों में दो दो जीत और चार चार हार के साथ समान रूप से छह छह अंकों के बावजूद सातवें स्थान पर है। एसआरएच नौंवे स्थान पर है। सूर्य कुमार यादव के तूफानी अविजित शतक से मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन में एसआरएच को आखिरी मैच में सात विकेट से हराया और बृहस्पतिवार को मेजबान टीम मेहमान एसआरएच के खिलाफ उनसे एक और ऐसी ही बेहतरीन पारी की आस के साथ उसके खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला आगे बढ़ाने के मकसद से उतरेगी। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच में से तीन मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं और वह अपने दबदबे को एसआरएच के खिलाफ जारी रखने के मकसद से उतरेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले मैच में 141 रन की विस्फोटक पारी खेल विकेट के चारों और बेहतरीन स्ट्रोक खेलने वाले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ( कु़ल 192 रन) के साथ उनके सलामी जोड़ीदार दो अर्द्धशतक जड़ चुके ट्रेविज हेड (कुल 214 रन) के साथ मात्र एक अर्द्बशतक जड़ने वाले लेकिन मैच के मिजाज के मुताबिक बल्लेबाजी कर अब रंग में लौट चुके मुंबई इंडियंस के 360 डिग्री समग्र बल्लेबाज छह मैचों में 239 रन बना रन बनाने में छठे स्थान पर चल रहे सूर्य कुमार यादव और इतने ही मैचों में दो अर्द्बशतक सहित 210 रन बनाने वाले तिलक वर्मा पर सभी की निगाहें रहेंगी। दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और कप्तान हार्दिक पांडया के रूप में मुंबई के तेज गेंदबाजों की त्रिमूर्ति खासतौर पर यदि हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी को सस्ते में आउट कर पैवेलियन लौटाने में कामयाब रही तो फिर सनराइजर्स हैदराबाद की गाड़ी फिर पटरी से उतर सकती है। मुंबई के लिए शीर्ष क्रम में रेयन रिकलटन ने मात्र एक अर्द्बशतक की मदद से छह मैचों में कु़ल 149 रन बनाए हैं उनके सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा ने 5 मैचों में कुल 58 रन,पांच मैच में विल जैक का मात्र 55 रन बनाना उसके लिए चिंता का सबब है। सनराइजर्स हैदराबाद के चतुर तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (5 मैच, 8 विकेट) को छोड़ उसके लिए अनुभवी तेज गेदबाज मोहम्मद शमी (छह मैच , 5 विकेट ,) जीशान अंसारी ( 4 मैच, 4 विकेट),कप्तान पैट कमिंस (छह मैच चार विकेट), स्लिंजर इशान मलिंगा (एक मैच, दो विकेट) जिस तरह अब तक संघर्ष करते आए हैं मुंबई इंडियंस उसकी इसी कमी का बृहस्पतिवार को लाभ उठाने उतरेगा।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेल ने छह मैचों में 173 रन बनाए हैं और उन्हें अपने पहले अर्द्धशतक का इंतजार है वहीं इशान किशन (कुल 136) पहले मैच में 106 रन की शतकीय पारी खेलने के बाद रनों के लिए तरसना, अनिकेत वर्मा ( कु़ल141 रन) एक अर्द्बशतक जड़ने के बाद रनों के लिए जूझते ही नजर आए हैं। अब सदाबहार दुनिया के नंबर एक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ( दो मैच एक विकेट) फिट होकर लौटने से कप्तान हार्दिक पांडया ( पांच मैच, दस विकेट),अश्विनी कुमार(2 मैच, 5 विकेट), दीपक चाहर (6 मैच पांच विकेट), ट्रेंट बोल्ट ( 6 मैच, 5 विकेट) साथ बाएं हाथ के स्पिनर विगनेश पुतुर (चार मैच, छह विकेट), अनुभवी लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ( एक मैच तीन विकेट) के साथ बाएं हाथ के स्पिनर विगनेश पुतुर (चार मैच, छह विकेट) व मिचेल सेंटनर( छह मैच, तीन विकेट) लगभग सभी गेंदबाजों के सही वक्त पर शुरू, पारी के बीच अथवा आखिर में विकेट चटकाने से हौसले मुंबई के हौसले बुलंद हैं।

‘आखिर तक संघर्ष जारी रख जीतना राहत की बात’

‘ जीत हमेशा खास होती है वह भी दिल्ली के खिलाफ मैच में। आखिर तक संघर्ष जारी रख जीत वाकई बड़ी राहत की बात है। हमारे पास गेंदबाजी विकल्प कम पड़ते लग रहे थे। ऐसे में कर्ण शर्मा ने दिल्ली के खिलाफ छोटे मैदान पर बड़े जिगर से गेंदबाजी की। अंतिम पूर्व ओवर में चुसत फील्डिंग की बदौलत दिल्ली के तीन बल्लेबाजों को रनआउट करने से मैच का पासा पलट गया। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि चुस्त फील्डिंग मैच की तस्वीर बदल सकती है। हमने आखिरी तक हिम्मत नहीं हारी । हमने यह पक्का किया कि आखिर ओवर फेंके जाने तक मैच खत्म नहीं होता। दिल्ली के खिलाफ मैच की जीत लय और सब कुछ बदल देती है। -हार्दिक पांडया, मुंबई इंडियंस, कप्तान

‘हैदराबाद की पिच हमारी शैली को रास आती है’

‘हैदराबाद की पिच हमारी शैली को रास आती है। जहां तक हमारे बहुत ज्यादा रन देने की बात है तो हमारे पास बहुत विकल्प थे ही नहीं। यह बल्लेबाजी के लिए बढ़िया पिच थी और इस पर धीमी गेंद भी कारगर नहीं हो रही थी और इस पर आप बतौर गेंदबाज बहुत कोशिश भर कर सकते थे। बतौर गेंदबाज आपने यदि इस पिच पर एक ओवर में दस से कम रन दिए तो इसे आप अपनी जीत समझ सकते हैं। जब आप जीत के लिए 250 रन के करीब के लक्ष्य का पीछा करते हैं तो यह वाकई बहुत बड़ा लक्ष्य था। मैं अभिषेक का बहुत बड़ा मुरीद हूं। अभिषेक ने एकाग्र होकर बल्लेबाजी की। हमारे बल्लेबाजों ने बीते बरस भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। – पैट कमिंसए एसआरआरएच , कप्तान