- कोलकाता के वरुण, सुयश व सुनील की स्पिन त्रिमूर्ति से चौकस रहना होगा हैदरबाद को
- भुवी पर कोलकाता के जेसन रॉय व वेंकटेश को सस्ते में आउट करने की जिम्मेदारी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स से हैदराबाद में करीबी मैच में सात रन से हारने के बाद नौजवान ऑलराउंडर ओपनर अभिषेक शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के तूफानी अद्र्धशतकों की बदौलत उसे दिल्ली में उसके घर में पिछले मैच में नौ रन से हराने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद अब मेहमान कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पर बृहस्पतिवार को हैदराबाद में आईपीएल 2023 के रिटर्न मैच में भी जीत के बुलंद इरादे से उतरेगी। हैरी ब्रुक ने केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन में मौजूदा सीजन में शतक जडऩे वाला पहला बल्लेबाज बनने के साथ सनराइजर्स हैदराबाद को बड़े स्कोर वाले मैच में 23 रन से जीत दिलाई थी। सनराइजर्स हैदराबाद को अपने घर मे केकेआर पर जीत को दोहराना है तो अभिषेक , क्लासेन के साथ राहुल त्रिपाठी (कुल 170 रन), मयंक्र अग्रवाल(कुल 169 रन), ब्रुक कुल (कुल 163 रन)और कप्तान एडन मरक्रम (132 रन) को भी बल्ले से कमाल करना होगा। केकेआर नौ मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ छह अंकों के साथ आठवें तथा सनराइजर्स आठ मैचों में तीन जीत और पांच हार के साथ अपनी कमतर नेट रेट के चलते नौवें स्थान पर है।
केेकेआर की ताकत सही मायनों में उसके मिस्ट्री लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (कुल 13 विकेट) सुयश शर्मा (कुल नौ विकेट) औ सुनील नारायण (सात विकेट) की त्रिमूर्ति है जबकि अनुभवी आंद्रे रसेल (कुल छह विकेट) को छोड़ कर शार्दूल ठाकुर(कुल 2 विकेट), टिम साउदी (2 विकेट), कुलवंत खेजरोलिया(2 विकेट) जैसे उसके तेज गेंदबाज विकेट लेने और प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने के लिए जूझते ही नजर आए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों -अभिषेक शर्मा, क्लासेन, ब्रुक ,मरक्रम और त्रिपाठी को खासतौर पर कोलकाता के वरुण ,सुयश और सुनील की लेग स्पिन त्रिमूर्ति से चौकस रहना होगा। मौजूदा सीजन में शतक जडऩे वाले दूसरे बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (कुल 296 रन), बहुत सूझबूझ से लंबे स्ट्रोक खेलने और शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस के खिलाफ तेज गेंदबाज यश दयाल की मैच की अंतिम पांच गेंदों पर लगातार छक्के जड़ कर 21 गेंदों पर कुल छह छक्कों और एक चौके की मदद से अविजित 48 रन की तूफानी पारी खेल केकेआर को उसके आईपीएल के इतिहास में तीन विकेट से सबसे यादगार जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह (कुुल 270 रन) पर कोलकाता की बल्लेबाजी का दारोमदार रहेगा। रिंकू के साथ कोलकाता के लिए जेसन रॉय(तीन मैच, 160 रन), और रहमतुल्लाह गुरबाज (कुल 183रन) ने दो-दो अद्र्बशतक जड़े हैं जबकि कप्तान नीतिश राणा ( कुल 233 रन)ने एक अद्र्बशतक जडऩे के साथ तेजी से रन बनाने की कोशिश जरूर की है। अब आईपीएल के दूसरे हाफ में पिचों के स्पिनरों की ज्यादा मुफीद होने के चलते सनराइजर्स के सबसे कामयाब गेंदबाज लेग स्पिनर मयंक मारकंडे (कुल दस विकेट)का साथी स्पिनरों आदिल रशीद( कुल दो विकेट), बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन(एक विकेट) और अभिषेक शर्मा (एक विकेट) को पूरा साथ निभाना होगा। सनराइजर्स हैदराबाद को ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का चोट के चलते बाहर होना जरूर अखर रहा है। चतुर स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (छह विकेट), मार्को येनसन(पांच विकेट), नटराजन (कुल छह विकेट), उमरान मलिक(पांच विकेट) ने सही दिशा के साथ गेंदबाजी की तो फिर सनराइजर्स जरूर केकेआर के खिलाफ अपनी जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने की उम्मीद कर सकता है। खासतौर पर भुवनेश्वर को लय मिल गई और वह शुरू के ओवरों में केकेआर के वेंकटेश अय्यर, जेसन रॉय को सस्ते में आउट करने में सफल रहे तो फिर बीच के ओवर में लेग स्पिनर मारकंडे व आदिल रशीद और लेफ्ट आर्म स्पिनर अकील हुसैन कप्तान नीतिश राणा और आंदे्र रसेल पर बीच के ओवरों तथा आखिरी के ओवरों में रिंकू सिंह पर लगाम लगा कर सनराइजर्स हैदराबाद को जिताने का दम रखते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद से पिछले पांच में दो ही मैच जीते हैं और वह बृहस्पतिवार को तीन तीन की बराबरी कर लेगी। उमरान मलिक, मार्काे येनसन, नटराजन जैसे रफ्तार के सौदागरों ने भुवी की तरह नियंत्रण से गेंदबाजी की तो फिर सनराइजर्स जरूर ही अपने घर में कोलकाता को हराने की पूरी उम्मीद कर सकता है।
मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से।