- सनराइजर्स पर जीत के साथ उसका गणित बिगाड़ सकती है गुजरात
- शुभमन व सुदर्शन को हैदराबाद के नटराजन,कमिंस व भुवी से चौकस रहना होगा
- हेड व अभिषेक की सलामी जोड़ी में आउट हो गई तो हैदराबाद मुश्किल में फंस सकती है
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : एक शतक और चार अर्द्धशतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविज हेड और दो अर्द्धशतक जड़ने वाले भारत के अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी की मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट में प्रतिद्वंद्वी टीम की गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दे दनादन अंदाज में जोड़े 934 रन की बदौलत अब तक अपने 12 मैचों में सात मैच जीत और पांच हार 14 अंक हासिल करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) अपने घर हैदराबाद में पिछले मैच में लखनउ सुपर जायंटस को दस विकेट से हराने के बाद अब बृहस्पतिवार को रिटर्न मैच में मेहमान पिछली उपविजेता गुजरात टाइंटस से अहमदाबाद में मिली सात विकेट से हार का हिसाब चुका अपने अंकों की संख्या 16 कर प्ले ऑफ में स्थान बनाने की उम्मीद बरकरार रखने के मकसद से उतरेगी। सनराइजर्स हैदराबाद को अपना 14 वां अंतिम मैच पंजाब किंग्स से अपने घर में खेलना है।
एक दिलचस्प बात यह है अहमदाबाद में शीर्ष पर चल रह केकेआर के खिलाफ अपना पिछला मैच बारिश से धुलने के साथ 13 मैचों में मात्र पांच जीत ,सात हार के साथ कुल 11अंकों के साथ प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी पिछली उपविजेता गुजरात टाइटंस से सनराइजर्स पिछले चार में लगातार तीन मैच हार चुकी है। केकेआर के खिलाफ मैच के बारिश से धुलने से पहले कप्तान शुभमन गिल (कुल 426 रन) और उनके सलामी जोड़ीदार सई सुदर्शन (कुल 427 रन) ने मौजूदा चैंपियन सीएसके के खिलाफ जिस तरह मौजूदा सीजन का अपना- अपना पहला शतक शतक जड़ अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस को बड़े स्कोर वाले मैच में 35 रन से जीत दिलाई उसके मद्देनजर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उसे अपने खिलाफ आईपीएल में लगातार चौथी जीत से रोकना खासा मुश्किल रहने वाला है। हार्दिक पांडया के इस आईपीएल में मुंबई इंडियंस से जुड़ने और अपने तुरुप के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के एड़ी के ऑपरेशन के बाद उससे उबरने के लिए बाहर रहने के कारण सही गुजरात टाइटंस सही संतुलन के लिए जूझती रही और टुकड़ों टुकड़ों में ही बतौर टीम अपना जलवा दिखा पाई है। होड़ से बाहर होने के बावजूद गुजरात टाइटंस बृहस्पतिवार को भी सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत के साथ उसका प्ले ऑफ में पहुंचने का गणित बिगाड़ जरूर बिगाड़ सकती है। शुभमन और सुदर्शन को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नटराजन(10 मैच, 15 विकेट), कप्तान पैट कमिंस (12 मैच, 14 विकेट), मौजूदा सीजन में देर से लय पाने वाले सदाबहार अनुभवी स्विंग के उस्ताद भुवनेश्वर कुमार, (12 मैच, 11 विकेट) और जयदेव उनादकट (9 मैच, 8 विकेट) तथा लेग स्पिनर मयंक मारकंडे (7 मैच, आठ विकेट) से जरूर चौकस रहना होगा। खासतौर पर जिस तरह भुवनेश्वर कुमार गेंद को शुरू के और पारी के आखिर के मारधाड़ वाले ओवर में लहराते हैं उससे जरूर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन और सुदर्शन की सलामी जोड़ी के साथ फिनिशर डेविड मिलर (9 मैच, 210 रन) व राहुल तेवतिया (12 मैच, 188 रन) से जरूर चौकस रहना होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि प्ले ऑफ की होड़ से गुजरात टाइटंस के बाहर होने के बाद उसके अंतिम दो मैचों में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन खेलेंगे। विलियमसन यदि फिट हो उतरे तो फिर वह अपने अनुभव के कारण गुजरात के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं।
ट्रेविज हेड (11 मैच, 533 रन), अभिषेक शर्मा(12 मैच ,कुल 401 रन)के साथ दो अर्द्धशतक जड़ने वाले ऑलराउंडर निशीथ रेड्डïी (9 मैच, 239 रन) से सज्जित ं मेजबान सनराइजर्स के शीर्ष क्रम में खासतौर पर हेड और अभिषेक की सलामी जोड़ी को मेहमान गुजरात टाइटंस के मौजूदा सीजन के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (कुल 13 विकेट) ने अहमदाबाद में उसके खिलाफ पहले मैच की तरह तीन विकेट चटका सस्ते में आउट किया था उसी प्रदर्शन को हैदराबाद में भी दोहराया तो फिर मेजबान टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करना ही नहीं उसका पीछा करना मुश्किल हो सकता है। मोहित शर्मा के साथ गुजरात टाइटंस नौजवान नौजवान लेग स्पिनर नूर अहमद (10 मैच, 8 विकेट) , अनुभवी राशिद खान (कुल 10 विकेट), बाएं हाथ के स्पिनर आर , साई किशोर (5 मैच, सात विकेट) , तेज गेंदबाज, उमेश यादव(7 मैच , आठ विकेट) संदीप वारियर (5 मैच, 6 विकेट) गेंदबाज इकाई के रूप में कामयाब रहे तो फिर सनराइजर्स हैदराबाद को अपने घर में हार झेलनी पड़ सकती है और उसका पूरा का पूरा गणित बिगड़ सकता है।
हैदराबाद मैच का समय: गुजरात टाइटंस वि. सनराइजर्स हैदराबाद, शाम साढ़े सात बजे से।