हैदराबाद की निगाहें गुजरात को हरा ‘जीत का छक्का’ जड़ खुद शीर्ष पर पहुंचने पर

  • गुजरात के लिए हैदराबाद से हार का हिसाब चुकता करना आसान नहीं
  • धारदार गेंदबाजी है दोनों टीमों की ताकत, पर रोमांचक संघर्ष की आस
  • लेग स्पिनर रशीद खान है गुजरात टाइंटस के तुरुप के इक्के
  • हैदराबाद के नटराजन, भुवनेश्ैवर,व उमरान से पार पाना आसान नहीं
  • गेंदबाज शमी, रशीद और फर्गुसन से हैदराबाद को चौकस रहना

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : केन विलियमसन की अगुआई में दो हार से आगाज करने के बाद टी. नटराजन, उमरान मलिक, मार्को येनसन, भुवनेश्वर कुमार जैसे चतुर तेज और स्विंग गेंदबाजों की चौकड़ी की बदौलत जीत का ‘पंजाÓ जड़ चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की निगाहें अब गुजरात टाइटंस को वानखेड़े स्टेडियम , मुंबई में आईपीएल 2022 के रिटर्न मैच में भी हरा कर जीत का ‘छक्काÓ जड़ खुद शीर्ष पर पहुंचने पर लगी है। सात मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक हासिल कर फिलहाल शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस को एकमात्र हार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डीवाई पाटील स्टेडियम मुंबई में आठ विकेट से झेलनी पड़ी थी। एक दिलचस्प बात यह भी है कि सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की मौजूदा आईपीएल में ताकत उसकी धारदार गेंदबाजी रही ही है। मंगलवार को भी दोनों टीमों के गेंदबाजों का प्रदर्शन बहुत हद तक मैच का नतीजा करने वाला है। गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खास रोमांचक संघर्ष की आस है। सबसे चतुर और कंजूस लेग स्पिनर रशीद खान (8 विकेट) गुजरात टाइटंस की तुरुप के इक्के हैं क्योंकि वह पारी में किसी भी वक्त गेंदबाजी कर सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के हौसले अपने पिछले मैच में फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली जैसे धुरंधर बल्लेबाजों से सज्जित आरसीबी को ब्रेबॉर्न स्टेडियम में अपने मार्को येनसन, नटराजन जैसे रफ्तार के सौदागरों और लेफ्ट आर्म स्पिनर जगदीश सुचित की धारदार गेंदबाजी से मात्र 68 रन पर ढेर कर नौ विकेट से हासिल जीत से बुलंद हैं। ऐसे में गुजरात टाइंटस भले ही शीर्ष पर चल रही है कि लेकिन उसके लिए हैदराबाद से पहले मैच की हार का हिसाब चुकता करना आसान नहीं होगा। वहीं कप्तान हार्दिक पांडया(295 रन) के आईपीएल की नई टीम के लिए गुजरात टाइटंस तीसरे नंबर पर उतर बल्ले से खासे कामयाब रहे और अब तक छह मैचों में तीन अद्र्धशतक जड़ चुके हैं। हार्दिक के साथ शीर्ष क्रम में ओपनर शुभमन गिल (207 रन) मध्यक्रम में अब अब विस्फोटक डेविड मिलर (220) दो-दो अद्र्बशतक जड़ कर खासे कामयाब रहे हैं। कप्तान हार्दिक पांडया को खुद अद्र्बशतक जडऩे के बावजूद पहले मैच में गुजरात टाइटंस को सनराइजर्स हैदराबाद को जीत न दिला पाने की कसक वानखेड़े स्टेडियम में जीत के साथ पूरा करने उतरेंगे। गुजरात टाइटंस के पास भले ही खुद कप्तान हार्दिक, मिलर, अभिनव मनोहर (108 रन) और राहुल तेवतिया(96 रन) जैसे बेहतरीन फिनिशर हैं। इन सभी के लिज फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए विकेट लेने में सबसे आगे चल रहे यॉर्कर किंग नटराजन (15 विकेट), रफ्तार की नई सनसनी उमरान मलिक (10 विकेट), मार्को येनसन (6विकेट) और स्विंग के उस्ताद भुवनेश्वर (9 विकेट) से पार पाना गुजरात के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। फिलहाल गुजरात टाइटंस की चिंता ओपनर शुभमन गिल पिछले तीन मैचों से रनों के लिए जूझना हैं। गुजरात के मैथ्यू वेड के दूसरे छोर पर नाकाम रहे और रिद्धिमान साहा के भी रनों से जूझ रहे हैं। ऐसे में यदि शुभमन गिल और साहा की सलामी जोड़ी नाकाम रही और कप्तान हार्दिक सस्ते में आउट हो गए तो फिर गुजरात टाइटंस के लिए हैदराबाद से हिसाब चुकता करना मुश्किल हो जाएगा।
सनराइजर्स हैदराबाद का अब तक एक एक अद्र्धशतक जड़ चुके और रन बनाने में उसके लिए आगे चल रहे नौजवान ऑलराउंडर ओपनर अभिषेक शर्मा (220 रन) और राहुल त्रिपाठी (218 रन) पर मौजूदा आईपीएल में भरोसा रंग लाया है। सबसे अच्छी बात है कि शीर्ष क्रम में इन दोनों के साथ हैदराबाद के पास अनुभवी केन विलियमसन (143 रन) और अब तक दो अद्र्बशतक जड़ चुके मध्यक्रम के तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज एडन मरक्रम (190 रन) और इस आईपीएल में संभल कर खेल रहे मैच के मिजाज के मुताबिक गियर बदलने में काबिल बल्लेबाज हैं। हैदराबाद के बल्लेबाजों को गुजरात टाइटंस के अपने रफ्तार के साथ मूवमेंट से मोहम्मद शमी(10 विकेट), लॉकी फर्गुसन (9 विकेट), यश दयाल (6 विकेट), अल्जारी जोसेफ (3 विकेट) और खुद कप्तान हार्दिक पांडया के साथ तुरुप के लेग स्पिनर रशीद खान(8 विकेट) से चौकस रहना होगा।
———————–
मैच का समय: शाम साढ़े सात बजे से