हैदराबाद की निगाहें आरसीबी का विजयक्रम रोक जीत का ‘पंजा’ जड़ खुद शीर्ष पर पहुंचने पर

  •  नटराजन, भुवी, उमरा व येनसन जैसे तेज गेंदबाज हैं हैदराबाद की ताकत
  • हैदराबाद के उमरा लेंगे आरसीबी के फिनिशर दिनेश कार्तिक का इम्तिहान
  • विराट का लय पाने के लिए जूझना है आरसीबी की चिंता का सबब
  • हैदरबाद को जीतना है कप्तान विलियमसन को खेलनी होगी बड़ी पारी
  • हैदराबाद को आरसीबी के हेजलवुड, हर्षल, सिराज व हसरंगा से चौकस रहना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद की निगाहें अब शनिवार को ब्रेबॉर्न स्टेडियम मुंबई में रॉयल चैंलेंजेर्स बेंगलोर (आरसीबी) का विजयक्रम रोक जीत का ‘पंजाÓ जड़ 2022 आईपीएल क्रिकेट में खुद शीर्ष पर पहुंचने पर लगी हैं। शुरू के दो मैचों में राजस्थान रॉयल्स और लखनउ सुपर जायंटस से लगातार दो हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की किस्मत का सूरज का ऐसा उदय हुआ कि उसने इस दौरान शीर्ष पर चल गुजरात टाइटंस (10 अंक) सहित दिग्गज टीमों को हरा ‘जीत का चौका’ जड़ दिया। हैदराबाद की ताकत यॉर्कर किंग टी. नटराजन (12 विकेट), स्विंग के उस्ताद भुवनेश्वर कुमार (8 विकेट), रफ्तार की नई सनसनी उमरा मलिक (9 विकेट) और मार्को येनसन जैसे उसके तेज गेंदबाजी हैं। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में पिछले पांच मुकाबलों में बेहद कड़े और रोचक संघर्ष के बाद तीन में जीत हैदराबाद को मिली है जबकि आरसीबी दो बार ही जीत पाई। ऐसे में शनिवार को भी दोनों टीमों के बीच रोचक संघर्ष की उम्मीद है।

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलौर(आरसीबी) बड़े स्कोर वाले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों पांच विकेट से हार के साथ आगाज करने के बाद अगले लगातार तीन मैच जीतने के बाद चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) से बड़े स्कोर वाला मैच हारने पर राह भटकती लगी। कप्तान फाफ डू प्लेसी (250 रन) और बेहतरीन फिनिशर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक(210 रन) आरसीबी को पहले दिल्ली कैपिटल्स पर 16 रन और पिछले मैच में लखनउ सुपर जायंटस पर 18 रन से जीत दिलाकर उसकी गाड़ी वापस पटरी पर ले आए। फिलहाल आरसीबी सात मैचों में से पांच जीत के साथ कुल दस अंक लेकर दूसरे स्थान पर चल रही है। आरसीबी के पास शाहबाज अहमद(171 रन) और सलामी बल्लेबाज अनुज रावत (127 रन) और चार मैच खेल अब रंग में आते दिख रहे ग्लेन मैक्सवेल (112 रन) के रूप में बराबर स्कोर बोर्ड को चलाए रखने वाले बल्लेबाज हैं। आरसीबी के लिए फिलहाल सबसे ज्यादा दो अद्र्धशतक कप्तान फाफ ने जड़े हैैं जबकि दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, मैक्सवेल और अनुज रावत ने अब तक एक-एक अद्र्धशतक जड़ा है। आरसीबी के कप्तान फाफ, फिनिशर दिनेश कार्तिक, विस्फोटक मैक्सवेल और शाहबाज अहमद का सनराइजर्स हैदराबाद के रफ्तार के साथ धार भी दिखा बराबर 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से अधिक से गेंद फेंक रहे उमरा मलिक, येनसन, नटराजन और चतुर भुवनेश्वर कड़ा इम्तिहान लेंगे। आरसीबी के फिनिशर दिनेश कार्तिक के सामने हैदराबाद के उमरा मलिक की रफ्तार और नटराजन की ‘यॉर्करÓ के साथ भुवी की स्विंग और उनके गति परिवर्तन से निपटने की चुनौती होगी। हैदराबाद की तेज गेंदबाजी खासतौर पर बॉलिंग कोच डेल स्टेन के मार्गदर्शन में खूब निखरी है।

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (119 रन) का शुरू के सात मैचों के बाद भी लय पाने के लिए जूझना और मौजूदा सीजन में पहले अद्र्धशतक के लिए जूझना जरूर चिंता का सबब है। हैदराबाद की गेंदबाजी की कमजोर कड़ी उसकी उसकी स्पिन गेंदबाजी है। हैदराबाद के पास नवोदित सुचित के साथ अभिषेक शर्मा व एडेन मरक्रम के रूप में कामचलाउ स्पिनर ही हैं। हैदराबाद को यदि आरसीबी को हरा जीत का ‘पंजा’ लगाना है तो उसके स्पिनरों को एक छोर से कसी और गेंदबाजी कर अपने तेज गेंदबाजों के साथ कदमताल करनी होगी।

हैदराबाद के लिए अच्छी बात यह है कि उसके कप्तान केन विलियमसन (127 रन) और अभिषेक शर्मा (173 रन) की सलामी जोड़ी के साथ शीर्ष क्रम में राहुल त्रिपाठी (205 रन), एडन मरक्रम (190 रन) रंग में आ चुके है। हैदराबाद को जीतना है तो खुद कप्तान सलामी बल्लेबाज केन विलियमसन को बढिय़ा पारी खेलने के साथ कम से 15 वें ओवर तक टिकना होगा। रोचक बात यह भी है कि हैदराबाद के मिजाज से आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन मैच के मिजाज के मुताबिक मध्यक्रम में संभल कर खेल रहे हैं और बेवजह आक्रामक स्ट्रोक खेलने से बच रहे हैं। पिछले तीन मैचों से ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (आठ विकेट) के जुडऩे और पहले से ही हर्षल पटेल (आठ विकेट), मोहम्मद सिराज (छह विकेट) की मौजूदगी से आरसीबी की तेज गेंदबाजी में और धार आ गई है। साथ ही खासतौर पर श्रीलंका के लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा (11 विकेट) , ऑफ स्पिन ग्लेन मैक्सवेल और शाहबाज अहम की मौजूदगी में आरसीबी की स्पिन गेंदबाजी भी खासी विविधतापूर्ण नजर आती है। हैदराबाद के बल्लेबाजों के आरसीबी के तेज गेंदबाज हेजलवुड, हर्षल और सिराज के साथ लेग स्पिनर हसरंगा से चौकस रहना होगा।’ कप्तान विलियमसन और अभिषेक की सलामी जोड़ी के साथ शीर्ष क्रम मे राहुल त्रिपाठी और मध्यक्रम में मरक्रम और पूरन से समझबूझ से बल्लेबाजी कर हैदराबाद को आरसीबी के खिलाफ जीत दिलाने का दम रखते हैं। जीत के लिए हैदराबाद के बल्लेबाजों को जोश के साथ होश भी दिखाना होगा।
मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से।