मै अभी भी जवान हूूं और मुझमें बहुत क्रिकेट बाकी है :अजिंक्य

  • बहुत आगे नहीं सोच रहा और मेरा फोकस आज पर है
  • मैं स्ट्रोकमेकर हूं और अपने स्ट्रोक खेल कर रन बनाने की सोचता हूं
  • बस कुछ नहीं बदला , बदली है तो मेरी भूमिका
  • घर में टेस्ट में अच्छा रहा है वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, हम उसे कम नहीं आंक रहे
  • हमारी तैयारी अच्छी रही है और हमें जरूरत अच्छे आगाज की है

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : पूर्व कप्तान और क्रिकेटर सौरभ गांगुली ने करीब डेढ़ बरस से ज्यादा तक टेस्ट से बाहर रखे जाने वाले अजिंक्य रहाणे को मेजबान वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की क्रिकेट सीरीज के लिए भारत का उपकप्तान नियुक्त किए जाने की सोच और प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड में डब्ल्यूटीसी क्रिकेट फाइनल में करीब डेढ़ बरस से ज्यादा के बाद टीम इंडिया में वापसी कर टीम की हार के बावजूद पहली पारी में हाफ सेंचुरी जडऩे के बाद दूसरी पारी में दमदार बल्लेबाजी की थी। खुद रहाणे टीम इंडिया की उपकप्तानी की जिम्मेदारी वापस पा खासे खुश हैं और आलोचकों को जवाब देने के लिए कमर कस चुके हैं। भारत मेजबान वेस्ट इंडीज के खिलाफ बुधवार से रोसेयू विंडसर पार्क(डॉमीनिका) में शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट से नई वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) साइकिल का आगाज कर रहा है।

भारत के उपकप्तान रहाणे ने वेस्ट इडीज के खिलाफ पहले टेस्ट पूर्व संध्या पर कहा, ‘मै अभी भी जवान हूूं और मुझमें बहुत क्रिकेट बाकी है। मैं बहुत आगे नहीं सोच रहा और मेरा फोकस आज पर है। मैंने हाल ही में आईपीएल में सीएसके के लिए और इससे पहले घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए अच्छी बल्लेबाजी की है। मैंने आईपीएल में सीएसके और घरेलू क्रिकेट में अपनी मुंबई टीम के लिए खासी बढिय़ा बल्लेबाजी की है। मैंने अपनी बल्लेबाजी पर मेहनत कर अपनी खामियों को सुधारा है। मैं अपनी बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठा रहा हूं। मैं बहुत आगे की नहीं सोच रहा हूं। मेरे और हमारी टीम के लिए हर मैच हमारे लिए अहम है और मेरा ध्यान सिर्फ इसी पर है। लोग कुछ भी कहें हम वेस्ट इंडीज टीम को कम नहीं आंक नहीं रहे। मेजबान वेस्ट इंडीज का टेस्ट मैच में बीते कुछ बरसों में प्रदर्शन अपने घर में खासा बढिय़ा रहा है। हमारी तैयारी अच्छी रही है और हमें जरूरत अच्छे आगाज की है। आईपीएल के बीते सीजन में सीएसके ने मुझे खुल कर खेलने की आजादी दी और इसका मुझे लाभ मिला। बस कुछ नहीं बदला,बदली है तो मेरी भूमिका। अब मुझे हमारे कप्तान रोहित शर्मा जो भी भूमिका देंगे मैं उसे शिद्दत से निभाने की कोशिश करूंगा। सच तो यह है कि मैं स्ट्रोकमेकर हूं और अपने स्ट्रोक खेल कर रन बनाने की सोचता हूं। कई बार बतौर क्रिकेटर आपको नजरअंदाज किया जाता है। मेरे लिए मेरा आईपीएल और घरेलू सीजन अच्छा रहा है। मैं अपनी क्रिकेट का बहुत लुत्फ उठा रहा है। जब आपको खेलने की आजादी दी जाती है तब आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं। मुझे आईपीएल में सीएसके ने खुल कर खेलने की आजादी दी। बीते करीब एक बरस से मैंने अपनी फिटनेस पर बहुत मदद की है।’

उन्होंने कहा, ‘रोहित की कप्तानी में खेलना शानदार है। रोहित टीम में हम हर खिलाड़ीं को खुल कर खेलने की आजादी देते ही हैं हमारे साथ भी खड़े रहते हैं। मेरी और रोहित की जुगलबंदी बहुत बढिय़ा है। मैं टीम में उपकप्तान के रूप में वापसी कर खुश हूं। मेरा 21 बरस के नवोदित बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बस यही संदेश है कि मैदान पर उतर कर खुल कर खेलो। यशस्वी को बहुत यह सोचने की जरूरत नहीं है कि यह अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट है। मैं इस बात से इत्तफाक नहीं रखता कि इस वेस्ट इंडीज दौरे पर हमारा तेज गेंदबाजी आक्रमण कम अनुभवी है। इस वक्त मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट के रूप में खासे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। इन दोनों के साथ बतौर तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर और नवदीप सैनी के पास भी अनुभव की कमी नहीं है। बेशक अनुभवी मोहम्मद शमी ने भारत के लिए बतौर तेज गेंदबाज खासा बढिय़ा प्रदर्शन किया है पर आगे चूंकि काफी सीजन है और इसीलिए उन्हें आराम देना भी जरूरी है।’