
हरमनप्रीत ने मुझसे कहा कि वह मैच जीतने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि यह मेरे लिए यादगार बन जाए
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : 20 बरस के उदीयमान स्ट्राइकर अर्शदीप सिंह ने भारत की सीनियर हॉकी टीम के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज हाल ही में भुवनेश्वर में एफआईएच प्रो हॉकी लीग 2024-25 से किया। अर्शदीप सिंह की प्रतिभा को सराहते हुए हॉकी इंडिया ने उन्हें शनिवार को यहां दिए जाने वाले सातवें सालाना हॉकी इंडिया अवाडर्स 2024 में जुगराज सिंह अपकमिंग प्लेयर ऑफ द ईयर (पुरुष अंडर 21) अवॉर्ड के लिए नामित किया गया। भारतीय जूनियर टीम के लिए दमदार प्रदर्शन कर सुर्खियों में आए स्ट्राइकर अर्शदीप सिंह अब बेंगलुरू में भारत की जूनियर हॉकी टीम के दिसंबर में होने वाले जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप की तैयारियों में जुटे हैं। अर्शदीप पहले पहल बीते बरस दिसंबर 2024 में जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप में छह गोल कर सुर्खियों में आए। अर्शदीप कहते हैं,‘ जूनियर एशिया कप 2024 मेरे लिए खासा बढ़िया रहा और इसमें मैंने कई गोल किए। इसमें पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में हमारी जूनियर टीम की जीत मेरे लिए बेहद यादगार क्षण था। मैने सोचा था कि इस साल के आखिर में जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के बाद मुझे भारत की सीनियर टीम में खेलने का मौका मिलेगा। मैंने उम्मीद नहीं की थी कि मुझे एफआईएच प्रो लीग में भारतीय सीनियर हॉकी टीम के लिए इतनी जल्दी खेलने का मौका मिल जाएगा। हमारी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मुझसे कहा था कि वह मैच जीतने की कोशिश करेंगे ताकि यह मेरे लिए यादगार बन जाए। उन्होंने मुझसे यह भी कहा कि मैं अपना पहला गोल करने के लिए पूरी कोशिश करूं।‘
जूनिसर एशिया कप के बाद अर्शदीप सिंह ने इस साल के शुरू में हैदराबाद तूफांस के लिए पुरुष हॉकी इडिया लीग (एचआईएल) 2024-25में टूर्नामेट के उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार जीत कर सभी का ध्यान खींचा। अर्शदीप ने तीन गोल कर हैदराबाद तूफांस को एचआईएल 2024-25 फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अर्शदीप सिंह ने अपने एचआईएल में खेलने के अनुभव की बाबत कहा,‘एचआईएल में हमारी हैदराबाद तूफांस की टीम में माहौल बेहद सकारात्मक था। जब मैं एचआईएल में हैदराबाद तूफांस के लिए खेल रहा था तभी मुझे मालूम पड़ा की मुझे एफआईएचल प्रो लीग के लिए भारत की सीनियर टीम के लिए चुन लिया गया। मेरे लिए यह बड़ गर्व का क्षण था और मैंने सबसे पहले अपनी मां को फोन का अपने सीनियर भारतीय टीम में चुने जाने की बाबत बताया।’
अर्शदीप ने जब एफआईएच प्रो लीग में स्पेन के खिलाफ मैच के लिए अपना नाम भारतीय टीम के लाइनअप में देखा तो यह उनके लिए वाकई बहुत बड़ा क्षण था। तब अर्शदीप भारतीय सीनियर टीम के लिए स्पेन के खिलाफ मैच में खेलने को ले रोमांचित होने के बजाय नर्वस ज्यादा थे लेकिन भारतीय टीम में सीनियर साथी खिलाड़ियों ने उन्हें इस मैच के लिए खेलने को लेकर बैचेनी लेकर उन्हें हौसला दिया। अर्शदीप सिंह कहते हैं, ‘मैं हालांकि स्पेन के खिलाफ मैच खेलने को ले रोमांचित था और भारतीय सीनियर टीम के लिए खेलने के लिए मौके को भुनाना चाहता था। हमारी भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने तब मुझे हौसला दे मेरी बहुत मदद की। सुखजीत सिंह ने गलितयों की चिंता न कर खुल कर खेलने की सलाह दी। सुखजीत ने मुझसे कहा कि अहम यह है कि गलती करने के बाद मेरी प्रतिक्रिया क्या होती है।’