मुझे महाकालेश्वर के दर्शन करने समाज हित के लिए काम करने की ताकत मिलती है : जगतप्रकाश नड्डा

I get the strength to work for the welfare of society by visiting Mahakaleshwar: Jagat Prakash Nadda

रविवार दिल्ली नेटवर्क

उज्जैन : प्रधानमंत्री मोदी का जो नारा है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, इस मंत्र को लेकर देश को हम आगे ले जाएं। उज्जैन प्रवास के दौरान ये बात केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने मीडिया से चर्चा में कही।

नड्डा रविवार की दोपहर उज्जैन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। शहर में कई स्थानों पर स्वागत मंत्र बनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत भी किया। जेपी नड्डा ने महाकाल मंदिर में लगाई गई लड्डू भोग प्रसाद मशीन का उद्घाटन किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगतप्रकाश नड्डा ने कहा कि हमने भगवान से ये प्रार्थना की है कि समाज मंगलमय रहे और आपस में सौजन्य के साथ देश आगे बढ़े। जहां सभी सुख, चेन, शांति, अमन के साथ मंगलमय वातावरण में आगे बढ़ें और भारत देश और प्रगति करे।

आज मुझे महाकालेश्वर के दर्शन करने का सौभग्य प्राप्त हुआ। यहां आने पर मुझे स्फूर्ति, उर्जा और समाज हित के लिए काम करने की ताकत मिलती है। रविवार की दोपहर उज्जैन पहुंचे नड्डा ने सपत्निक बाबा महाकाल का पूजन किया।

महाकाल के गर्भगृह में जेपी नड्डा, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सपत्निक भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया। उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्यसभा सदस्य उमेशनाथ महाराज भी मौजूद थे। दर्शन पूजन पश्चात केंद्रीय मंत्री नड्डा कुछ देर नंदीमंडपम् में भी रूके। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। यहां जेपी नड्डा ने महाकाल मंदिर में लगाई गई लड्डू भोग प्रसाद मशीन का उद्घाटन किया। साथ ही ये भी देखा कि मशीन किस तरह से कार्य कार्य करती है।