मैं कप्तानी करते हुए पूरी तरह इसमें लीन रह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता हूं : शुभमन गिल

I perform my best by being completely absorbed in captaincy: Shubman Gill

  • रोहित का बतौर कप्तान मैं बहुत सम्मान करता हूं और उनकी कप्तानी में खेलना पसंद करता हूं
  • सुंदर, शिवम और अभिषेक ने श्रीलंका दौरे के भारतीय एकादश के लिए मजबूत दावा पेश किया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी अगुआई में भारत की दूसरी पंक्ति के खिलाड़ियों से सज्जित टीम को मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में हार से आगाज के बाद लगातार अगले चार मैच जिताने के साथ उसे पांच टी २० अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की क्रिकेट सीरीज ४-१ से जिताकर साबित किया कि उन्हें कप्तानी रास आती है और इसका दबाव उन्हें मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने को प्रेरित करता है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के भारत को ब्रिजटाउन में टी २० क्रिकेट विश्व जिताने के बाद टी-२० अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद बतौर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा जिम्बाब्वे के खिलाफ टी २० सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने के बाद अब श्रीलंका के खिलाफ उसके ही घर मे नए हेड कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में खेली जाने वाली तीन टी २० और तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में टीम इंडिया में जगह पाने के लिए खासा रोचक संघर्ष रहेगा। जिम्बाब्चे के खिलाफ टी -२० सीरीज में साथी तेज गेदबाज मुकेश कुमार से संयुक्त रूप से आठ-आठ विकेट चटकाने और २८ रन बनाने वाले वाशिंगटन सुंदर , बल्लेबाजी ऑलराउंडर के आखिरी तीन मैचों में खेलने वाले और मात्र एक मे बल्लेबाजी का नाम आने पर २६ रन बनाने के साथ दो विकेट चटका आखिरी में मैनऑफ दच् मैच रहे शिवम दुबे ने भी अभिषेक शर्मा के साथ बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में नए हेड कोच मे मार्गदर्शन में श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में एकादश में जगह पाने का मजबूत दावा पेश किया है।

शुभमन गिल ने बतौर सलामी बल्लेबाज लगातार दो अर्द्धशतक जड़ने के पांच मैचों में सबसे सधी बल्लेबाजी कर सबसे ज्यादा में कुल सबसे ज्यादा १७० रन बनाए और उनके सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल अंतिम तीन मैचों से भारतीय टीम से जु़ड़ कर एक अर्द्धशतक सहित कुल १४२ रन बना दूसरे, ऋतुराज गायकवाड़ भी एक अर्द्धशतक चार मैच खेल कर १३३ रन बना बना चौथे और पूरी सीरीज में दोनों टीमों में इकलौता शतक ज़माने वाले अभिषेक शर्मा १२४ बना रन बनाने में पांचवें स्थान पर रहे ही साथ ही दो विकेट भी चटकाए और उन्हीं की तरह शिवम दुबे ने आखिर तीन मैच खेल कर निचले क्रम में मात्र आखिरी में २६ रन बनाने के साथ कुल तीन विकेट चटका भारतीय एकादश में जगह पाने की मजबूत दावेदारी पेश की हैं।

शुभमन गिल ने बतौर कप्तान भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ उसके घर में पांच टी २० मैचों की सीरीज जिताने के बाद कहा कि कप्तानी उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराती है। शुभमन ने कहा, ज् बेशक मैं टीम इंडिया की कप्तानी का लुत्फ उठाता हूं क्योंकि यह मुझे रास आती है। सीरीज में पहला मैच हार ०-१ से पिछड़ने के बाद अगले लगातार चार मैच जीत सीरीज अपने नाम करना वाकई गजब का रहा। मैं कप्तानी करते हुए पूरी तरह इसमें लीन रहता हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता हूं। भारत के लिए अपने छोटे करियर में पहली बार कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी संभालने पर मुझ पर बेशक बड़ा दबाव था लेकिन इससे उबर कर मेजबान जिम्बाब्चे के खिलाफ यह सीरीज जिताना वाकई खासा संतोषजनक रहा। जब आप केवल बल्लेबाज के रूप में ही टीम में खेलते हैं और अच्छा प्रदर्शन नहीं करते है दबाव आप पर तब भी होता है। मैं कहूंगा क्रिकेट का मजेदार पक्ष भी यही है क्योंकि दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने आपको इसमें खरा उतरने पर जो राहत की अनुभूति करते हैं उसका अहसास कुछ अलग होता है।

शुभमन गिल ने कहा, ज् इतने प्रतिभासम्पन्न खिलाडि़यों से सज्जित भारतीय टीम का नेतृत्व करना, जिनके खिलाफ और साथ अंडर १९ आयु वर्ग में और भारत के क्रिकेट खेल चुका हूं, खासी सुखद अनुभूति है। बहुतेरे प्रतिभासम्पन्न और उदीयमापन खिलाडियों के खेलना खासा तब खासा मजेदार होता हूं जब मैं दूसरे छोर पर होता है। हम हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में हरारे में पिच को आंकने में पूरी तारह नाकाम रहे औइ इसमें हमें हार का सामना करना पड़ा। जहां तक मेरे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट एक कप्तान को आदर्श मानने की बात है तो मैं कहूंगा मैं आप बतौर कप्तान रोहित भाई , धोनी भाई, विराट भाई, हार्दिक भाई की खासियतों से बहुत कुछ सीख सकते हैं। शके इन सभी कप्तानों की अपनी अपनी कुछ खासियत है और मैं इनमें से ज्यादा रोहित भाई की कप्तानी में भारत के लिए खेला हूं। रोहित का बतौर कप्तान मैं बहुत सम्मान करता हूं और उनकी कप्तानी में खेलना पसंद करता हूं।च्

भारत के जिम्बाब्वे से पांच टी-२० अंतराष्ट्रीय मैचों की सीरीज ४- १ से जीतने के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा, ज्मैं कोचों के साथ अपनी टीम के कप्तान शुभमन गिल का खासतौर पर उल्लेख करना चाहूंगा। शुभमन ने जिम्बाब्वे में उसके खिलाफ शुरू के दो मैचों के बाद मुझ पर भरोसा कर मुझसे गेंदबाजी कराई क्योंकि मैंन न तो ज्यादा गेंदबाजी की थी और न ही अच्छी गेंदबाजी की थी। मेरा मानना है शुभमन ने मुझ पर भरोसा करना मुझसे गेंदबाजी कराई । मैं इसके लिए शुभमन का आभारी हूं। मैं सच में अपनी गेंदबाजी पर बहुत मेहनत कर रहा हूं। मैं यह बात जानता था कि यदि मुझे भारत के लिए खेलने का मौका मिलता है तो मुझे अपनी टीम के लिए गेंदबाजी करनी होगी और मैं वाकई अपनी गेंदबाज पर बहुत मेहनत कर रहा हूं।