बहुत सोचने की जरूरत नहीं, अगले मैच के लिए पूरी तरह फोकस है
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने 2022 आईपीएल क्रिकेट में रन बनाने में सबसे आगे चल रहे राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को सस्ते में आउट कर दिल्ली कैपिटल्स को बुधवार को डीवाई पाटील स्टेडियम मुंबई में आठ विकेट से जीत दिला कर प्ले ऑफ की उम्मीदें जिंदा रखने में अहम भूमिका निभाई। 23 वर्षीय चेतन सकाारिया (2/23) ने दिल्ली की राजस्थान पर जीत के बाद कहा, ‘ मैं अपने प्रदर्शन से खासा संतुष्टï हूं। अपनी टीम की जीत में याशगदान करना वाकई अच्छा अहसास है। मैंने शानदार फॉर्म में चल रहे राजस्थान के बटलर का विकेट चटकाने में बहुत लुत्फ उठाया। मैंने अपनी योजना को बढिय़ा ढंग स अमली जामा पहनाया और कुल मिला कर अपने प्रदर्शन से बेहद खुश हूं। अगले मैच के लिए हम सहज रहने की पुरजोर कोशिश करेंगे। बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। अगले मैच के लिए पूरी तरह फोकस है।’
जो उपलब्ध है उसी पर ध्यान लगाने की जरूरत : नोकिया
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो विकेट चटकाने वाले दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिख नोकिया ने किया, ‘ उम्मीद है कि हमारी टीम अपने बढिय़ा प्रदर्शन को अगले दो मैचों में जारी रखेगे। डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने बुुधवार को राजस्थान के खिलाफ वाकई बढिय़ा बल्लेबाजी की। शुरु में ही दबाव को पूरी तरह सोख कर फिर आगे पारी में लय पा ली। आपको इस तरह के हालात के मुताबिक ढालना होता है। आपके पास जो उपलब्ध है आपको उसी पर ध्यान लगाने की जरूरत है। हमें इस बाबत की सोचने की जरूरत है कि हमें किस जीत को अमली जामा पहनाना है। हमें नतीजे की बाबत सोचे बिना ही योजना को अमली पहनाना होता है।’