रविवार दिल्ली नेटवर्क
बुरहानपुर : पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश,भोपाल के निर्देशन अनुसार 03 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम तथा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेषकर पुरुषों को जागरूक करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान “मै अभिमन्यु “जिले में संचालित किया जा रहा है। *मैं अभिमन्यु अभियान *के तहत बुरहानपुर पुलिस द्वारा नाट्य रूपांतरित शॉर्ट फिल्म पुत्रवती भव:,चुप्पी तोड़े, आत्मबोध,एवं बदलते परिवेश,बताई गई | इन शॉर्ट फिल्मों में महिला एवं बच्चियों के बारे में परिवर्तनकरी जागरूक जानकारी बताई गई हैं |
थाना अंतर्गत किए गए कार्यक्रम 1 कोतवाली थाना द्वारा – सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय 2. गणपति नाका द्वारा – गुरु गोविंद सिंह स्कूल 3.शिकारपुर थाना द्वारा -गणेश स्कूल 4. निंबोला थाना द्वारा -हाई स्कूल निंबोला 5. खकनार थाना द्वारा -शासकीय उमा स्कूल 6.देड तलाई चौकी द्वारा -शासकीय मॉडर्न स्कूल 7.महिला थाना प्रभारी द्वारा -शासकीय उमा शाला धूलकोट थाना 8.नेपानगर थाना द्वारा -आदर्श एकलव्य स्कूल एवं छात्रावास में कार्यक्रम संपन्न कराए गए |