मुझे लगता है कि हमारे पास पर्याप्त रन थे : पंत

I think we had enough runs: Pant

अपना ध्यान बढ़िया क्रिकेट खेलने पर लगाना चाहिए

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मौजूदा आईपीएल 2025 के सबसे महंगे 27 करोड़ में बिके क्रिकेटर कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी लखनउ सुपर जायंटस (एलएसजी) की विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स से आखिरी ओवर में बेहद करीबी मैच में एक विकेट से हार के बाद कहा कि मुझे लगता है कि हमारे पास पर्याप्त रन थे।ऋषभ सोमवार रात छह गेंद खेल बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव की गेंद को उड़ाने की कोशिश में खाता खले बिना ही आउट हो। मध्यप्रदेश के नौजवान बल्लेबाज आशुतोष शर्मा की 31 गेंदों पर बनाए अविजित 66 रन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने एक समय सात ओवर में पांच विकेट मा:तर 65 रन पर गंवाने के बाद आखिरी ओवर में जीत के लिए 210 रन का लक्ष्य नौ विकेट हासिल कर लिया

लखनउ सुपर जायंटस ने सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श और निकोलस पूरन के अर्द्धशतकों की बदौलत एक समय 12 ओवर में एक विकेट पर 130 रन बनाने के बाद आखिरी पांच ओवर में मात्र 39 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा,‘मुझे लगता है कि हमारे पास पर्याप्त रन थे। हमारे बल्लेबाजों ने बढ़िया बल्लेबाजी की। हमने भले ही 13 वें से 17 वें ओवर के बीच भले ही लय खो दी लेकिन इस पिच पर हमारा स्कोर खासा बढ़िया था। बेशक इस मैच में किस्मत की भूमिका रही । मेरा मानना है कि हमें अपना किस्मत की बाबत ज्यादा सोचने के अपना ध्यान बढ़िया क्रिकेट खेलने पर लगाना चाहिए।’

हमने 20 या 30 रन कम बनाए : क्लूजनर
लखनउ सुपर जायंटस के सहायक कोच लांस क्लूजनर ने कहा, ‘ हम इसलिए हारे क्योकि हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए। मुझे लगता है हमने 20 या 30 रन कम बनाए। हमारे गेंदबाजों ने सही गेंदबाजी की। पिच पर गेंद कुछ घूम रही थी और मेरी राय में यह बहुत बढ़िया पिच थी और इसमें सभी के लिए कुछ न कुछ था। मुझे लगता है कि गेंदबाजी कि सोमवार को बल्लेबाजी की तुलना में कुछ मुश्किल थी। मैं ऐसा इसलिए कह रहा क्योंकि हमारे पास जितनी अनुभवी बल्लेबाजी है उसे देखते हुए हमने सोमवार को कुछ कम रन बनाए। अब हम तीन दिन के भीतर अब अपना अगला मैच खेलना है औार हम यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि हमारे नौजवान खिलाड़ी सकारात्मक रहे। हमे जरूरत इस बात है कि हमारे नौजवान अपनी क्षमता पर भरोसा बनाए रखें।

बेसिक्स पर काबिज रह अपनी क्षमता पर भरोसा किया : आशुतोष शर्मा
लखनउ के खिलाफ अपनी टीम को जिता 66 रन की बढ़िया पारी खेल मैन ऑफ द मैच रहे दिल्ली कैपिटल्स के 26 वर्षीय आशुतोष शर्मा ने कहा, ‘ मैच के आखिरी ओवर में मेरे साथ अंतिम बल्लेबाज के रूप में मोहित शर्मा स्ट्राइक पर थे और तब मैंने खुद से कहा कि मोहित एक रन लेते हैं तो छक्का जड़ अपनी टीम को जिता मैच खत्म करुंगा। मुझे अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा था। मैं क्रीज पर पूरा आनंद उठाया और मेरी मेहनत काम आई। जहां तक दबाव की स्थिति की बात है मैंले बस बेसिक्स पर काबिज रह अपनी क्षमता पर भरोसा किया। मैं प्रोसेस पर यकीन किया और मैच आखिर तक ले जाना चाहता था। मेरी याशजना आखिर के मारधाड़ वाले ओवरों में धूम धड़ाका करने की थी और मैं यह पक्का करना चाहता था कि मैं आखिरी तक बल्लेबाजी करूं। मैं इस सीजन में ज्यादा शिद्दत से बल्लेबाजी के साथ यह कोशिश भी की गलतियां न करू। अपने ड्रेसिंग में पीटरसन जैसे दिग्गज का मेंटोर के रूप में मौजखदा रहना अच्छा है। मैंनृ उनसे बात कर उनके अनुभव से सीखने की कोशिश की। मै सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विशाखापट्टनम में खेल चुका हूं और मैं इसीलिए इसके मिजाज से वाकिफ था और मेरे लिए एक अच्छी जगह है।’ दिल्ली कैपिटल्स अब विशाखापट्टनम में ही अपना अगला मैच 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।