आईसीसी ने पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी के आधिकारिक गीत‘जीतो बाजी खेल के’ को जारी किया

ICC releases official song of Men's Champions Trophy 'Jeeto Baazi Khel Ke'

  • धूल और असद के लिखे आधिकारिक गीत को गाया है आतिफ असलम ने

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शुक्रवार को पाकिस्तान की मेजबानी मे इस महीने के तीसरे हफ्ते में शुरू होने वाली आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के जाने माने गायक आतिफ असलम के गाए आधिकारिक गीत ‘जीतो बाजी खेल के’ को जारी किया। अब 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और दुबई में होने वाली पुरुष आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू हाने में 12 दिन बाकी हैं इसके आधिकारिक गीत के जारी होने से इसके लिए रोमांच और बढ़ जाएगा।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आाधिकारिक गीत अब्दुल्लाह सिद्दिकी ने तैयार किया और इसे अदनान धूल व असफनदयार असद ने लिखा है। इस आधिकारिक गीत का म्युजिक वीडियो पाकिस्तान के गलियों से बाजारों और स्टेडियम तक पाकिस्तान की विविधतापूर्ण खेल संस्कृति के क्रिकेट के प्रति लुत्फ और मोहब्बत की नुमाइंदगी करता है। दो हफ्ते तक चलने वाली आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया की आठ शीर्ष क्रिकेट टीमें शिरकत करेंगी आखिर कुल 15 मैचों के बाद खिताब का फैसला होगा। आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के जाने आधिकारिक गीत के प्रमुख गायक आतिफ असलम ने कहा, ‘मुझे क्रिकेट का बहुत शौक है और मैं तेज गेंदबाज बनना चाहता था। क्रिकेट के लिए जुनून और इसकी समझ रखते हुए – मैं भीड़ के जोश, उनके जयघोष और एक प्रशंसक के नाते क्रिकेट की भावना से जुड़ा हुआ महसूस करता हूं।’

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आधिकारिक गीत के जारी होने के मौके पर आईसीसी के चीफ कर्मशल ऑफिसर अनुराग दहिया ने कहा, ‘ आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी के लिए रोमांच बन रहा है और हम शुक्रवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आधिकारिक गीत को जारी करने पर बहुत खुश हैं। अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होनेमें 12 दिन बाकी हैं। प्रशंसक ऐसे गीत की उम्मीद कर सकते हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी के सच्चे जश्न की नुमाइंदगी करता हो।’