आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप 2026 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं

ICC T20 Cricket World Cup 2026 No major changes expected in the Indian cricket team for 2026

  • शुभमन का रंगत पाने के लिए जूझने के बावजूद टीम में चुना जाना तय
  • इशान व रिंकू के लिए टी 20 विश्व कप के लिए जगह बनती नहीं लगती

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के चयनकर्ता फरवरी, 2026 में श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी पुरुष टी 20 क्रिकेट विश्व कप 2026 के लिए मुंबई में शनिवार को टीम की घोषणा करेंगे और इसमें बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं लगती। इसके साथ मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए भी भारतीय टीम की भी घोषणा की जाएगी। कमोबेश टी 20 विश्व कप 2026 और न्यूजीलैंड के लिए एक ही टीम की घोषित किए जाने की उम्मीद है। सबसे बड़ा सवाल खासतौर पर आलोचकों की निगाह में यही रहेगा कि क्या पैर में चोट और रंगत पाने के लिए जूझने के बावजूद मौजूदा उपकप्तान शुभमन गिल फरवरी में भारत की टी 20 विश्व कप टीम में अपनी जगह बरकरार रख पाएंगे तो इसका जवाब बहुत हद तक हां में होगा। रिंकू सिंह और इशान किशन को भी टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनती नहीं लगती। शुभमन गिल को राष्ट्रीय चयनकर्ता अभी भी भविष्य के कप्तान के नजरिए से देख रहे हैं और उनकी ढीली फॉर्म के बावजूद उनका भारत की टी 20 विश्व कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम में चुना जाना तय ही माना जा रहा है। न्यूजीलंड के खिलाफ टी 20 सीरीज शुभमन गिल को जरूर टी 20 विश्व कप के लिए अपनी रंगत पाने का मौका देगी। शुभमन गिल मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी 20अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के शुरू के तीन मैचों में कुल 32 रन बनाने के साथ पिछली 18 पारियों में एक अर्द्धशतक तक नहीं जड़ पाए हैं। हां , शुभमन गिल ने सितंबर, 2025 में एशिया कप में जरूर पाकिस्तान के खिलाफ 28 गेंदों में 47 रन की तेज पारी जरूर खेली थी। साथ ही एक बड़ा कारण यह है कि टीम इंडिया के चीफ कोच गौतम गंभीर और मुख्य राष्ट्रीय चयनकर्ता अजित आगरकर का उन पर भरोसा अभी भी बरकरार है।

अपनी कप्तानी में बृहस्पतिवार को शतक जमा झारखंड को हरियाणा के खिलाफ टी 20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल जिताने के साथ कुल सबसे ज्यादा कुल 517 रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में स्थान पाने का दावा जरूर ठोका है लेकिन पहले से ही बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और जीतेश शर्मा की मौजूदगी में उनके लिए टीम में जगह बनती नहीं नजर आती है। बड़ा कारण है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बीते बरस संजू सैमसन भारत के लिए टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में तीन शतक जड़ चुके हैं।

अब हार्दिक पांडया के फिट होकर टीम इंडिया से जुड़ने के बाद और बतौर ऑलराउंडर शिवम दुबे के बल्ले और गेंद से ठीक ठाक प्रदर्शन करने से रिंकू सिंह के लिए टी 20 विश्व कप की टीम और वाशिंगटन सुंदर के एकादश में जगह बनती नहीं नजर आ रही है। बतौर स्पिनर ऑलराउंडर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर का दावा ज्यादा मजबूत नजर आता है। भारत के शीर्ष क्रम में बतौर ओपनर अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल, तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा, चौथे पर खुद कप्तान सूर्य कुमार यादव, पांचवें नंबर पर अक्षर पटेल, छठे नंबर पर शिवम दुबे, सातवें नंबर पर हार्दिक पांडया, आठवें पर जीतेश शर्मा , नौवें पर अर्शदीप सिंह, दसवें पर जसप्रीत बुमराह और 11 वें पर पिच के मिजाज के मुताबिक अथवा सबसे रंग में चल रहे लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा में किसी एक के लिए जगह बनती है। ऐसे में भारत की टी 20 विश्व कप के लिए टीम में किसी बड़े बदलाव की गुंजाइश बेहद कम नजर आती है। सच तो यह है कि भारत दो स्पिनरों में पहली पसंद वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ही रहने वाले हैं और ऐसे में कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा को भी ज्यादातर मैचों में एकादश से बाहर बैठने की संभावना है।