भारत और श्रीलंका में आईसीसी महिला वन डे क्रिकेट विश्व कप 2025 के मैच 5 स्थानों पर

ICC Women's One Day Cricket World Cup 2025 matches in India and Sri Lanka at 5 venues

भारत-श्रीलंका के बीच उदघाटन मैच 30 सितंबर को गुवाहाटी में

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत 30 सितंबर से 2 नवंबर तक श्रीलंका के साथ मिल कर 13 वें आईसीसी महिला वन डे क्रिकेट विश्व कप 2025 की मेजबानी करेगा। भारत चौथी बार इसकी मेजबानी करेगा। आईसीसी महिला वन डे क्रिकेट विश्व कप का उदघाटन मेजबान भारत और सह मेजबान श्रीलंका के बीच बरसापाड़ा स्टेडियम, गुवाहाटी में 30 सितंबर को खेला जाएगा। फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान यदि फाइनल मे पहुंचते हैं तो फिर फाइनल कोलंबो में खेला जाएा। पांच हफ्तों तक चलने वाले आईसीसी महिला वनडे क्रिकेट के मैच पांच स्थानों- भारत में -डीवाई पाटील स्टेडियम (नवी मुंबई), असम क्रिकेट एसोसिएशन( गुवाहाटी),एसीए वीडीसीए स्टेडियम(विशाखापट्टनम), होल्कर स्टेडियम (इंदौर) तथा श्रीलंका में कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके 31 मैच भारत और श्रीलंका में पांच स्थानों पर खेले जाएंगे।

एक सेमीफाइनल सहित 5 मैच डी वाई पाटील स्टेडियम, नवी मुंबई में
डी वाई पाटील स्टेडियम, नवी मुंबई : देश के पश्चिम में स्थित डीवाई पाटील स्टेडियम, नवी मुंबई में 2008 से मैच हो रहे हैं। इसमें 45300 दर्शक बैठ सकते हैं और भारत का नौंवा सबसे बड़ा स्टेडियम है और यह कई बड़े टूर्नामेंटों की मेजबानी कर चुका है। नवी मुंबई स्थित इस मैदान पर आईपीएल 2008 का फाइनल आयोजित किया गया था। इस मैदान पर2022 में तब पहली बार महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित किया गया जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला। इस मैदान पर अगले बरस भारत और इंग्लैंड के बीच महिला टेस्ट मैच भी खेला गया। डीवाई पाटील स्टेडियम, नवी मुंबई 2022 के आईसीसी महिला क्रिकेट वन डे विश्व कप 2025 के एक सेमीफाइनल सहित पांच मैचों की मेजबानी करेगा।

उदघाटन मैच व संभवत: एक सेमीफाइनल सहित 5 मैच गुवाहाटी में
असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम , गुवाहाटी : आईसीसी महिला वन डे क्रिकेट विश्व कप 2025 में इस्तेमाल किया जाना सबसे बड़ी 46 हजार के दर्शक क्षमता वाला मैदान है असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम , गुवाहाटी । भारत के पूर्वोत्तर असम स्थित इस मैदान में 2012 में पहली बार पुरुष और महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के साथ आईपीएल मैच भी आयोजित किए गए। यह 2017 में तब भारत में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित करने वाला 49 वां मैदान बन गया जब भारत की पुरुष टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी की। दो बरस इस मैदान पर भारत की महिला क्रिकेट टीम टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेली। इस मैदान पर इंटरनैशनल शतक जड़े जा चुके हैं और इनमें से दो शतक विराट कोहली ने जड़े हैं।असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम गुवाहाटी इस साल आईसीसी महिला वन डे विश्व कप के भारत और श्रीलंका के बीच उदघाटन मैच और संभवत: एक सेमीफाइनल सहित पांच मैचों की मेजबानी करेगा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच सहित 5 मैच विशाखापट्टनम में
एसीए- वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम : भारत के पूर्वी तट पर स्थित है विशाखापट्टनम का एसीए- वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम है। यह आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा घर है और इसमें 27500 दर्शक बैठ कर मैच देख सकते हैं। विशाखापट्टपम क्रिकेट स्टेडियम 2003 में शुरु हुआ और इसकी पिच स्पिनरों की मददगार मानी जाती है और 2005 मे यह भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए तीनो फॉर्मेट के मैच की मेजबानी कर चुका है। इसकी शुरुआत 2005 में इस मैदान पर खेले गए वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में कप्तान महेद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए पहला वन डे अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा था। पांच बरस बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार इस मैदान पर वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेली और 2012 में पहली बार टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेली। एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम भारत और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच सहित वन डे विश्व कप के पांच मैच आयोजित करेगा।

भारत -इंग्लैंड मैच सहित 5 मैच होल्कर स्टेडियम में: होल्कर स्टेडियम , इंदौर : 30 हजार की दर्शक क्षमता वाला होल्कर स्टेडियम , इंदौर आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और कोच्चि टस्कर केरल के मैच आयोजित कर चुका है। 2010 में इसका नाम इसके मालिक मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने होल्कर राजवंश के सम्मान में होल्कर स्टेडियम रखा। भारत और इंग्लैंड के बीच 2006 में वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच के रूप में पहला वन डे अंतर्राष्ट्रीय खेला गया। होल्कर मैदान अब तक तीन टेस्ट, आठ वन डे अंतर्राष्ट्रीय और चार टी 20 मैच आयोजित कर चुका है। होल्कर मैदान 2025 के आईसीसी महिला वन डे विश्व कप में भारत और इंग्लैंड के मैच सहित पांच मैच आयोजित करेगा।

कोलंबो आर प्रेमदास स्टेडियम में संभवत: फाइनल सहित 13मैच : कोलंबो आर प्रेमदास स्टेडियम : आईसीसी महिला वन डे क्रिकेट विश्व कप में भारत से बाहर सह मेजबान श्रीलंका की धरती पर मैच 35 हजार की दर्शक क्षमता वाले केवल कोलंबो आर प्रेमदास स्टेडियम में होंगे। 1986 में इस स्टेडियम में पहला मैच हुआ और इसे कई अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित करने का गौरव हासिल है। यह स्टेडियम 1996 व 2011 में आईसीसी वन डे पुरुष क्रिकेट वि्श्व कप , 2002 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और 2021 में आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप 2012 के फाइनल की मेजबानी कर चुका है। कोलंबो में 1999 में पहली बार श्रीलंका और नीदरलेंड के बीच महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी की थी। इस बार महिला आईसीसी वन डे क्रिकट विश्व कप के संभवत: फाइनल सहित 13 मैचों की कोलंबो करेगा।