मतदाताओं को वोट डालने के लिए दानवीर राजा कर्ण के अवतार में आइकॉन राजन कुमार ने की अपील

Icon Rajan Kumar, in the avatar of the generous King Karna, appealed to the voters to cast their votes

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुंगेर : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मुंगेर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने तथा मुंगेर में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर गांधी चौक में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नैतिक मतदान हेतु रैली निकाली गई एवं शपथ दिलाया गया। इतिहास के किरदार कर्ण को जीवंत करने के लिए मैदान में उतरे इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के आइकॉन राजन कुमार ने दानवीर कर्ण के अवतार में उन्होने लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक किया।इस का आयोजन मुंगेर मंच द्वारा किया गया,जिसकी जोर शोर से तैयारी चल रही थी।

अम्बेडकर चौक से गांधी चौक तक यह कार्यक्रम सुबह से शुरू हुआ। जब राजन कुमार कोई किरदार अदा करते हैं तो उसमें एक परिपक्वता और वास्तविकता नजर आती है। इस भूमिका में भी वह लोगों को प्रभावित कर गए।

बिहार में चुनाव पर सारी दुनिया की नजर है।ऐसे ने इस तरह का जागरूकता अभियान चलाना और ऐसे कार्यक्रम का होना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि यहां के मतदाता अपने अधिकार के इस्तेमाल को लेकर बहुत उत्साहित हैं। आगामी 6 नवंबर को मुंगेर में चुनाव होने है।

राजन कुमार का कहना है कि कर्ण ने सोना दान किया था, तुम वोट दान करो, लोकतंत्र को महान करो। मुंगेर की धरती का कर्ण कहता है, वोट देना ही असली दान है।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के आइकॉन राजन कुमार ने चार्ली चैप्लिन बनकर जिस तरह कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफ़र किया वह इनकी निष्ठा को दर्शाता है। लोकतंत्र के प्रति इनकी आस्था को दिखाता है। 101 पंचायतों में वोटिंग ट्री लगाने का इनका रिकॉर्ड अविस्मरणीय है।