रविवार दिल्ली नेटवर्क
बांसवाड़ा : पशु बीमार तो एक कॉल पर मिलेगी उपचार की सुविधा – ऑन कॉल मोबाइल सेवा का शुभारंभ बांसवाड़ा। पशुपालकों के लिए अपने पशु के बीमार होने पर पशु चिकित्सालय ले जाने के लिए होने वाले परेशानी से अब मुक्ति मिल सकेगी। जिले में अब पशु चिकित्सालय के लिए ऑन कॉल मोबाइन सेवा की शुरुआत की गई है। इससे पशुपालकों को काफी राहत मिलेगी। मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा के लिए बुधवार को ऑन कॉल 1962 सेवा से जुड़े वाहनों को जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने श्रीफल वधेर कर रवाना किया।
डॉ. रतन बंसल ने बताया कि पशुपालक को निशुल्क उपचार की सुविधा घर बैठे मिल सकेगी। इसका समय सुबह नौ से साढ़े चार बजे रहेगा। यदि कोई पशुपालक पशु चिकित्सा केंद्र पर पशु लाने में असमर्थ होगा तो वह 1962 पर कॉल कर इस निशुल्क सेवा का लाभ ले सकेगा।
इस दौरान संयुक्त निदेशक पशुपालक डॉ. विजयसिंह भाटी, डॉ. राजेश नवाड़े, डॉ. विशाल मेहता, डॉ. शेखर बुट्टे, प्रभारी डॉ. नित्यानंद पाठक, ललित आचार्य एवं पशुपालक आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि पहले विभाग की ओर से ब्लॉक स्तर पर शिविरों का संचालन किया जाता था, अब पशुपालक एक कॉल पर ही पशु उपचार का लाभ ले सकेंगे।