मोदी है तों मुमकिन है लेकिन नहीं होना चाहिए ओवर कोन्फ़िडेंस….

नीति गोपेंद्र भट्ट

नई दिल्ली : देश की राजधानी नई दिल्ली में एनडीएमसी (नई दिल्ली नगरपालिका परिषद) के कन्वेंशन सेंटर में दो दिनों तक चली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को सायं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जोशीले संबोधन के साथ सम्पन्न हो गई।

प्रधानमंत्री के भाषण का लब्बो लुवाब यह रहा कि उन्होंने अपने सम्बोधन में पार्टी नेताओं को अप्रत्यक्ष रुप से एक नया मंत्र दिया कि मोदी है तों मुमकिन है …. यहाँ तक तों ठीक है , लेकिन पार्टी का ओवर कोन्फ़िडेंस मेंजीती हुई बाजी हार जाना किसी भी प्रकार से बुद्धिमानी नहीं होंगी।जैसा कि पिछली बार राजस्थान और मध्यप्रदेश और अन्य प्रदेशों में हुआ था। मोदी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों के लिए कड़ीमेहनत करने की अपील करते हुए कहा कि आप ऐसा ना सोचें कि मोदी आएंगे और हम चुनाव जीत जाएंगे।अगर अब भी कुछ नहीं किया तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा।

मोदी ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में सिर्फ चार सौ दिन बचे हैं। ऐसे में पार्टी पदाधिकारियों और हर एककार्यकर्ता को एक-एक वोटर से मिलने के लिए उनकी चौखट तक जाना होगा।

उन्होने कार्यकर्ताओं को टास्क दिया कि हमें चुनाव में पूरी तैयारी से जुटना है। साथ ही नए कार्यकर्ताओें कोसाथ लेकर हर बूथ को मजबूत बनाना हैं। मोदी ने कहा कि भाजपा अब एक राजनीतिक आंदोलन ही नही औरसामाजिक आंदोलन भी बन चुका है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सभी की मेहनत से भारत का सर्वोत्तम काल आ रहा है। इसलिए हमें और अधिकमेहनत में पीछे नहीं रहना है। परिश्रम की पराकाष्ठा कर देना है।कार्यकर्ताओं को देश के अमृत काल को कर्तव्यकाल में बदलना है। मोदी ने कहा कि सीमावर्ती बॉर्डर के गांवों में भी पार्टी का संगठन मजबूत करने के लिए पूरीताकत से जुट जायें।

मुस्लिम समाज को लेकर बड़ा बयान

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन पर प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले मुस्लिमसमाज को लेकर एक बड़ा बयान दिया। मोदी ने पार्टी नेताओं को नसीहत दी है कि मुस्लिम समाज को लेकरगलत बयानबाजी ना करें। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता के लिए हर गांव में जाना होगा।इस तरह मोदीने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा पिछलें दिनों की पहल को आगे बढ़ाया है।

मोदी के भाषण की जानकारी देते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदीका संबोधन भविष्य की राह दिखाने वाला है।